Sunday 17 September 2023

आम के पेड़ की आत्मकथा Aam ke ped ki atmakatha in hindi essay

आम के पेड़ की आत्मकथा 

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं आम के पेड़ की आत्मकथा पर हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को 

मैं आम का पेड़ हूं। मैं कई बगिया और बगीचाओं में लगाया जाता हूं लोग मुझे काफी पसंद करते हैं क्योंकि मैं उन्हें मीठे-मीठे आम के फल देता हूं अक्सर देखा गया है की मेरे फल यानी आम ज्यादातर लोगों को पसंद होते हैं।

बच्चों को भी यह काफी पसंद होते हैं गर्मियों के दिनों में जब मैं आता हूं तो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। अगर किसी बाग या बगीचे में मेरा पेड़ फल फूल जाता है तो वास्तव में मेरे पेड़ के फलों को बचाना काफी मुश्किल होता है। 

आसपास के बच्चे फलों को तोड़ ले जाते हैं वह मेरी डालियों पर चढ़ते हैं और मेरी डालियों को हिला हिला कर उसके फल तोड़ते हैं। जहां पर मैं लगा होता हूं वास्तव में वहां के मालिक को काफी चिंता होती है कि कोई जबरदस्ती बगिया में घुसकर आम ना तोड़ ले जाए।

मैं साल में एक बार आता हूं। साल में एक बार मेरे पेड़ की पत्तियां सूख जाती है, झड़ जाती हैं और फिर नई-नई पत्तियां मेरे पेड़ पर आती है। मीठे मीठे आमों की बात तो अलग ही है जब मेरे पेड़ की हरी कैरी लोग देखते हैं तो लोग उसे भी नहीं छोड़ते क्योंकि मैं खट्टा मीठा काफी स्वादिष्ट फल देता हूं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। 

मैं आम का पेड़ काफी प्रसिद्ध हूं। गर्मियों के दिनों में मीठे मीठे आम काफी ज्यादा बेचे जाते हैं मेरे मीठे मीठे आमों को खरीदने के लिए लोग काफी उत्साहित होते हैं। आजकल बाजारों में भी मेरे स्वाद के लिए कई कोल्डड्रिंक भी बन चुकी है जो मेरे जैसा स्वाद देती हैं और लोग ऊंचे दामों पर उन्हें खरीदते हैं। 

कई लोगों का मैं पसंदीदा फल होता हूं और यदि मैं ऐसा भी कहूं कि ज्यादातर लोगों का पसंदीदा फल मेरा आम है तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि मेरा फल वास्तव में काफी स्वादिष्ट होता है।

जब आम बाजार से चले जाते हैं तो लोगों को आम की कोल्ड ड्रिंक की याद आती है वास्तव में मैं बहुत ही महत्वपूर्ण पेड़ हूं क्योंकि मैं स्वादिष्ट आम और खट्टी मीठी कैरी देता हूं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment