Saturday 5 August 2023

असहयोग आंदोलन पर निबंध Asahyog andolan short note or essay in hindi

असहयोग आंदोलन पर निबंध 

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं असहयोग आंदोलन पर हमारे द्वारा लिखित संक्षिप्त निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस लेख को  

प्रस्तावना- असहयोग आंदोलन सन 1920 में महात्मा गांधी जी द्वारा शुरू किया गया था, इस असहयोग आंदोलन में कई स्वतंत्र सेनानियो ने भाग लिया था इसका उद्देश्य अंग्रेज सरकार की कई नीतियों का विरोध करना था।

असहयोग आंदोलन- असहयोग आंदोलन में विशेषकर इस ओर ध्यान दिया गया था की अंग्रेज सरकार का असहयोग किया जाए यानी अंग्रेज शासनकाल में सरकारी स्कूलों का बहिष्कार करना, सरकारी न्यायालय, सरकारी पदों का बहिष्कार करना जिससे अंग्रेज सरकार काफी कमजोर हो जाए और मजबूरी बस उसे भारतीयों को आजादी देनी पड़े।

असहयोग आंदोलन में महात्मा गांधी जी एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने काफी मेहनत की थी लेकिन यह आंदोलन सफल नहीं हो सका लेकिन महात्मा गांधी जी का पूरा विश्वास था और वह लोगों से भी कहते थे कि इस आंदोलन की वजह से ब्रिटिश सरकार काफी कमजोर पड़ जाएगी और उसे एहसास होगा कि अब हम सब एकजुट होकर स्वतंत्र होना चाहते हैं।

उपसंहार- भलेही असहयोग आंदोलन सफल नहीं हुआ हो लेकिन इस आंदोलन की वजह से अंग्रेज सरकार को एहसास हो गया था कि अब भारत के लोग आजादी चाहते हैं। भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने में इस आंदोलन का काफी योगदान है।

दोस्तों हमारे आर्टिकल को शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

0 comments:

Post a Comment