Wednesday 6 July 2022

समय अमूल्य धन है निबंध Samay amulya dhan hai essay in hindi

समय अमूल्य धन है निबंध 

प्रस्तावना हम सभी जानते हैं कि समय अमूल्य धन है समय में इतनी शक्ति होती है कि यदि हम समय का सदुपयोग करें तो हम अमूल्य धन कमा सकते हैं और समय की वैल्यू समझते हुए हम जीवन में बहुत कुछ पा सकते हैं अपने सपने पूरे कर सकते हैं

समय अमूल्य धन क्यों है- समय अमूल्य धन इसलिए है क्योंकि समय एक बार निकल जाता है तो वह दोबारा वापस नहीं आ सकता। यदि हम अपार धन-संपत्ति भी कमाल है और वह खो जाए तो उतनी धन-संपत्ति हम मेहनत करके दोबारा पा सकते हैं लेकिन समय ऐसा अनमोल धन है कि जो समय निकल गया वह समय दोबारा कभी भी वापस नहीं आता

इसलिए हमें समय को महत्वपूर्ण समझना चाहिए समय की वैल्यू समझते हुए यदि हम समय का सदुपयोग करें और समय के साथ चलें तो जीवन को सही तरह से आपन कर सकते हैं और बहुत सारी आने वाली समस्याओं से हम दूर हो सकते हैं कहीं विद्यार्थी जो समय को अमूल्य नहीं समझते वह अपने विद्यार्थी जीवन में सही तरह से पढ़ाई करने की बजाय गलत कार्यों में अपना समय लगाते हैं जिसकी वजह से उनका पूरा भविष्य बर्बाद हो जाता है माता-पिता को अपने बच्चों के यह बात समझाने की जरूरत है कि विद्यार्थी जीवन यदि निकल जाए तो घर दोबारा कभी भी वापस नहीं आ सकता समय अमूल्य धन है यह हमें समझना चाहिए कई सारे लोग जो जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन सोचते हैं कि हम उस समय बात प्रश्न करेंगे लेकिन वह यह नहीं समझ पाते कि समय गुजरने के बाद वह समय वापस कभी भी नहीं आता समय वास्तव में अमूल्य धन है हमें समय को महत्वपूर्ण समझते हुए इसको नहीं जाने देना चाहिए और समय का सदुपयोग करना चाहिए समय के साथ हम बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं

उप संघार वास्तव में समय अमूल्य धन है समय कभी भी वापस नहीं आता इसलिए हमें जीवन में अपने कार्य को कल पर बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहिए जो भी कर रहे हैं आज ही करें तो ही हम जीवन में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं जिसने भी समय का महत्व समझा है वह जीवन में आगे बढ़ा है दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर भी करें और सब्सक्राइब भी करें

0 comments:

Post a Comment