Wednesday 6 July 2022

स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर Essay Swachh bharat ek kadam swachhata ki aur nibandh

स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर essay

प्रस्तावना- स्वच्छ भारत वास्तव में हम सभी की जरूरत है। स्वच्छ भारत स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया एक कदम है और हम सभी को मिलकर इस और कदम जरूर बढ़ाने चाहिए क्योंकि स्वच्छता ही एक ऐसा रास्ता है इसके जरिए हम निरोगी जीवन जी सकते हैं और देश दुनिया में बहुत कुछ बड़ा कर सकते हैं।

स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर- आज के समय में हमारे भारत देश में कई तरह के बदलाव आ रहे हैं, स्वच्छता को लेकर भी कई तरह के बदलाव देखने को आज हमें मिल रहे हैं। आज सरकार भी स्वच्छता के लिए काफी प्रयत्न कर रही है, कई तरह के ऐसे नारे लगा रही है जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और स्वच्छता अपनाएं। 

कई सारे लोग स्वच्छता को लेकर आगे कदम बढ़ा रहे हैं और स्वच्छता अपना रहे हैं वास्तव में स्वच्छता का वातावरण तभी हमें देखने को मिल सकता है जब हम सरकार के द्वारा बढ़ाए गए स्वच्छता की ओर कदम पर चलें और हम सब मिलकर ए प्रयत्न करें कि हम स्वच्छता बनाएंगे 

वास्तव में भारत एक ऐसा देश है जहां पर अभी तक स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता था लेकिन अब स्वच्छता की ओर कदम आगे बढ़ने लगे हैं। भारत जैसे देश में लोग कचरा इधर-उधर फेंक देते थे, तंबाकू गुटखा खाकर भी कहीं पर भी थूंक दिया जाता है।

कई तरह के कागज, पॉलिथीन जो कि हमारे पर्यावरण को, हमारे वातावरण को प्रदूषित करते हैं उनको लोग इधर-उधर यूं ही फेंक देते हैं लेकिन कई स्वच्छता अभियान सरकार ने चलाएं जिनकी वजह से स्वच्छता की ओर लोग काफी हद तक आगे बढ़े। आज हम देखें तो कई जगह कूड़ेदान हमें देखने को मिलते हैं जिसमें लोग अपना कचरा डाल सकते हैं और स्वच्छता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। 

आज हम देखें की कई सारी बीमारियां हमारे भारत देश में तेजी से आगे बढ़ रही हैं यह सब ज्यादातर अस्वच्छ वातावरण के कारण ही है। हमें आज से ही स्वच्छता अपनाने की कोशिश करनी चाहिए और हमें खुद से ये डिसीजन लेना चाहिए क्योंकि कहते हैं की शुरुआत अकेले से होती है और फिर धीरे-धीरे और भी लोग उस एक व्यक्ति की बातों का अनुसरण करने लगते हैं। आप भी आज से ही शुरुआत कीजिए और स्वच्छता की ओर आगे कदम बढ़ाइए।

उपसंहार- स्वच्छता के लिए आपको कदम आगे बढ़ाने चाहिए यह आपकी पहल हमारे पूरे देश को बदल सकती है और हम बहुत सारे रोगों से मुक्त हो सकते हैं और निरोगी जीवन जीकर देश के विकास में भागीदारी बन सकते हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर essay आप अपने दोस्तों में शेयर करें।

0 comments:

Post a Comment