Sunday 11 June 2023

गाँव का बदलता स्वरूप पर निबंध Gaon ka badalta swaroop par nibandh

गाँव का बदलता स्वरूप पर निबंध 

प्रस्तावना- गांव का बदलता स्वरूप आजकल हमको देखने को मिलता है। गांव में पुराने समय से लेकर आजकल के समय तक कई सारे बदलाव हमें देखने को मिलते हैं। गांव में यह बदलाव उसे विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हैं। गांव का बदलता स्वरूप वास्तव में हमें एक और खुशी देता है वहीं दूसरी ओर गांव के इस बदलते स्वरूप को देखकर हमें थोड़ा दुख भी होता है।

गांव का बदलता स्वरूप- आज के समय में हम देखते हैं कि गांव का बदलता स्वरूप चारों ओर देखने को मिलता है। पहले के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के भी नहीं थी और ना ही अभी के मुकाबले गांव गांव में स्कूल थे और ना ही बिजली की कोई उचित व्यवस्था थी लेकिन आज के इस आधुनिक युग में गांव गांव में विकास हुआ है। 

आज हम गांव में देखें तो बच्चों के लिए स्कूल है जिससे बच्चों को काफी दूर स्कूल में पढ़ाई करने के लिए नहीं जाना पड़ता। आजकल हम देखें तो आज के समय में गांव में हॉस्पिटल भी कई जगह होते हैं जिससे लोगों को सुविधा होती है, बिजली की सुविधा भी आजकल देखने को मिलती है।

इसके अलावा सड़के आज गांव गांव तक फैल चुकी हैं वास्तव में इस तरह के विकास से हम सभी को फायदा हुआ है और गांव का स्वरूप तेजी से बदलता हुआ नजर आता है लेकिन एक और हम देखें तो वास्तव में गांव के बदलते स्वरूप से हम सभी को लाभ है, गांव वासियों को लाभ है लेकिन दूसरी और हम देखे कि आज के इस आधुनिक समय में ग्रामीण वासियों को नुकसान हो रहा है। 

आज के समय में हम देखें तो बहुत से लोग रासायनिक खादों का उपयोग आज के इस आधुनिक युग में कर रहे हैं जिस वजह से फसलों पर काफी ज्यादा दुष्प्रभाव देखने को मिलता है। फसलों की पैदावार सही तरह से नहीं हो पा रही है। ग्रामीण वासियों को रासायनिक खाद का उपयोग ना करते हुए ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करना चाहिए 

तभी फसल उत्पादन ठीक तरह से हो सकता है। आज शहरों का असर गांव तक पहुंच चुका है चारों ओर हम देखें तो पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई हो रही है उसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी आजकल हम देखते हैं कि पेड़ पौधे बहुत ही कम बचे हैं जिस वजह से ग्रामों का प्राकृतिक वातावरण ठीक नहीं रहा है और ग्रामीण वासियों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।

उपसंहार- वास्तव में गांव का बदलता स्वरूप आज के समय में हमें देखने को मिल रहा है। गांव के बदलते स्वरूप से काफी ज्यादा लाभ ग्रामीण वासियों को मिला है लेकिन कुछ जगह आज के समय में किसानों को काफी नुकसान भी हो रहा है। हमें इस आधुनिक युग में सही तरह से जीवनयापन करना चाहिए।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल गाँव का बदलता स्वरूप पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें धन्यवाद

0 comments:

Post a Comment