Thursday 16 December 2021

धार्मिक पर्यटन पर निबंध Essay on religious tourism in hindi

धार्मिक पर्यटन पर निबंध

दोस्तों नमस्कार, आज हम धार्मिक पर्यटक पर आपके लिए निबंध लेकर आए हैं आप इसे पढ़ें और धार्मिक पर्यटक पर हमारे द्वारा लिखित इस निबंध से तैयारी करें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को 


धार्मिक पर्यटक वह स्थान हैं जहां पर लोग भ्रमण करने के साथ में ईश्वर के दर्शन करने के लिए आते हैं। धार्मिक स्थल पर एक या एक से अधिक मंदिर होते हैं और यहां पर श्रद्धालु समय-समय पर आते रहते हैं। धार्मिक स्थलों पर आसपास के एवं दूर-दूर से यात्री यात्रा करने के लिए आते हैं। भारत देश ईश्वर पर आस्था रखने वाला एक ऐसा देश है जहां के लोग ईश्वर पर सबसे ज्यादा विश्वास रखते हैं। 

भारत देश में हम देखते हैं कि हर शहर, हर गली, मोहल्ले में धार्मिक स्थल जरूर होते हैं जहां पर श्रद्धालु ईश्वर के दर्शन के लिए आते हैं। धार्मिक पर्यटक के रूप में मध्य प्रदेश के गुना शहर में स्थित टेकरी सरकार का मंदिर काफी प्रसिद्ध है जहां पर भारत देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। 

टेकरी सरकार का यह धार्मिक पर्यटक स्थल कुछ ऊंचाई पर स्थित है जहां पर ऊपर मंदिर की ओर जाने के लिए दो रास्ते दिए गए हैं पहला रास्ता सामने हैं जो पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए है और दूसरा रास्ता वाहनों के जाने के लिए बनाया गया है जहां से मोटर बाइक, कार जैसे वाहन ऊपर आसानी से चले जाते हैं जहां पर वाहनों को रखने की भी अच्छी व्यवस्था है। 

वाहनो को रखने के बाद सीड़ियों के माध्यम से ऊपर चढ़ना होता है तब हमें टेकरी सरकार के दर्शन करने को मिलते हैं। टेकरी सरकार का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध और विख्यात मंदिर है इस मंदिर की काफी विशेषताएं भी हैं। 

इस मंदिर पर आपको रोजाना ही श्रद्धालु दर्शन करते हुए देखे जाते हैं लेकिन शनिवार और मंगलवार को यहां पर काफी अधिक श्रद्धालु जाते हैं इसके अलावा किसी त्योहार हनुमान जयंती के दिन यहां पर काफी अधिक श्रद्धालु देखने को मिलते हैं। हनुमान जयंती के दिन यहां पर लोगों का जाम इतना अधिक होता है कि श्री हनुमान जी के दर्शन करना काफी मुश्किल लगता है क्योंकि यहां पर काफी ज्यादा भीड़ भाड़ होती है।

हमें टेकरी सरकार पर श्री हनुमान जी के साथ में श्री शिव शंकर जी की पिंडी एवं नीचे के प्रांगण में मैया के दर्शन करने को भी मिलते हैं वास्तव में गुना का यह टेकरी सरकार प्रकृति का एक अनुपम रूप है। टेकरी सरकार के मंदिर के चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधे लगे हुए हैं जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं। लोग बार-बार टेकरी सरकार के धाम पर जाना चाहते हैं क्योंकि टेकरी सरकार का यह मंदिर वास्तव में मध्यप्रदेश के बेहतरीन मंदिरों में से एक है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा धार्मिक पर्यटन पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, हमारे द्वारा लिखित इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

0 comments:

Post a Comment