Saturday 28 August 2021

Aadhunik sanchar ke sadhan ke labh aur hani essay

आधुनिक संचार के साधनों का लाभ एवं हानि


आज हम आपके लिए लाए हैं आधुनिक संचार के साधनों के लाभ एवं हानि हमारे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आपको आधुनिक संचार के साधनों पर अच्छी जानकारी देगा तो चलिए पढ़ते हैं हमारे इस लेख को।

                 Aadhunik sanchar ke sadhan 

प्रस्तावना - आधुनिक संचार के साधनों से तात्पर्य आजकल के नवीनतम ऐसे साधनों से है जिसके जरिए हम एक दूसरे से संपर्क कर सकते है, कई तरह की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकें, देश विदेश की जानकारी प्राप्त कर सकें, देश विदेश के लोगों से बातचीत कर सकें। 

ऐसे संचार के साधनों में मोबाइल, इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, टेलीफोन, समाचार पत्र इत्यादि हैं।

संचार के साधनों के लाभ - आजकल के इस आधुनिक युग में संचार के साधनों के बहुत सारे लाभ हैं। संचार के साधन एनी टेलीविजन के जरिए हम एक स्थान पर रहकर देश विदेश के लोगों को देख सकते हैं उनके वार्तालाप को सुन सकते हैं। 

टेलीफोन या मोबाइल के जरिए हम उनसे बातचीत कर सकते हैं, अखबार के जरिए हम उनके बारे में पढ सकते हैं, उनके बारे में देश-विदेश इन्हें रहकर जानकारी ले सकते हैं, इंटरनेट के माध्यम से हम घर बैठे देश विदेश के लोगों से चैट करके उनसे बातचीत कर सकते हैं।

वीडियो कॉलिंग के जरिए भी उनसे बातचीत कर सकते हैं, रेडियो के माध्यम से हम देश विदेश की खबरों की जानकारी ले सकते हैं,अखबारों टीवी रेडियो में परीक्षा के परिणाम जान सकते हैं।

वास्तव में यह संचार के साधन बहुत ही महत्वपूर्ण है संचार के साधनों का उपयोग करके हम एक बहुत अच्छा जीवन जी सकते हैं उन के बहुत सारे लाभ हैं।

संचार के साधनों से हानि - संचार के साधनों से हानि भी है संचार के साधनों का कई लोग दुरुपयोग भी करते हैं। कई लोग टीवी पर लंबे समय तक टीवी देखते रहते हैं जिस वजह से उनकी आंखों और उनके दिमाग पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है।

कम समय के लिए इन चीजों को देखना ठीक है लेकिन लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है इसी तरह लोग मोबाइल फोन का भी लंबे समय तक उपयोग करने लगे हैं जिस वजह से उनकी आंखों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और कई तरह की अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं।

आजकल हम देखते हैं कि मोबाइल फोन और इंटरनेट चारों ओर फैले हुए हैं मोबाइल फोन में आजकल पूरी दुनिया समा गई है हम मोबाइल फोन में उपस्थित इंटरनेट के माध्यम से बहुत कुछ जानकारी ले सकते हैं।

संचार के साधनों में मोबाइल फोन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन आजकल बच्चों,नौजवान, बूढ़े सभी मोबाइल फोन के आदी होते जा रहे हैं।

आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी लंबे समय तक मोबाइल चलाते हैं मां-बाप उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते वह हमको मोबाइल चलाने देते हैं जिस वजह से बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव देखने को मिलता है आंखें तो कमजोर होती हैं साथ में उनके दिमाग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है इस तरह से हम देखें तो आधुनिक साधनों के लाभ भी हैं एवं हानि भी है।

उपसंहार - हम सभी को चाहिए कि आधुनिक साधनों का उपयोग हम जरूर करें लेकिन आवश्यक पड़ने पर ही करें यदि आप आज इन साधनों के आदी हो जाते हैं यह आपको इनकी कुछ ज्यादा ही लत लग जाती हैं तो यह आपके लिए हानिकारक भी हो सकते हैं।
 
यदि हम आधुनिक साधनों का सही तरह से उपयोग करें तो वास्तव में यह आधुनिक साधन हमारे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भी हो सकते हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Aadhunik sanchar ke sadhan ke labh aur hani essay आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

0 comments:

Post a Comment