Sunday 9 May 2021

संचारी रोग पर निबंध sanchari rog essay in hindi

संचारी रोग पर निबंध

संचारी रोग ऐसे रोग होते हैं जो जीवाणु, विषाणु आदि के कारण होते हैं। संचारी रोग मानव शरीर से दूसरे शरीर में फेलते हैं। इस तरह के संचारी रोगों को हम संक्रामक रोग भी कहते हैं जो हमारे चारों ओर गंदगी आदि की वजह से फेलते हैं, चारों ओर गंदगी होने की वजह से इन संचारी रोगों से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

हम सभी को संक्रामक रोगों से बचना चाहिए। संक्रामक रोगों में हैजा, मलेरिया, टाइफाइड आदि जैसे रोग आते हैं। संक्रामक रोगों का परिवार में एक दूसरे को फैलने का डर होता है इस वजह से इस तरह के संक्रमक या संचारी रोग होने पर हमें उसका तुरंत इलाज कराना चाहिए, इससे संक्रमण आगे ना फेले। 

संचारी रोग या संक्रामक रोगों से बचने के उपाय 

अक्सर बरसात के मौसम में संचारी रोग अधिकतर फेलते हैं। संचारी रोगों को फैलने से रोकने के लिए हम सभी को चाहिए कि हम अपने घरों के बाहर पानी इकट्ठा ना होने दें जिससे घरों में संचारी या संक्रामक रोग ना फैले।

हमें चाहिए कि हम घर के बाहर कूड़ा करकट भी इकट्ठा ना होने दें। इसके लिए हम साफ सफाई करते रहें, कूड़ा करकट कूड़ेदान में ही डालें।

इसके अलावा संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ सफाई करना चाहिए। घरो मैं बिल्कुल भी गंदगी नहीं फैलाना चाहिए घरों में कूड़ा करकट को भी एकत्रित नहीं करना चाहिए और उसे बाहर कूड़ेदान में फेंकना चाहिए। 

इस तरह से हम घरों में साफ-सफाई करके कई तरह के संक्रामक रोगों से बच सकते हैं। 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आरतीकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

0 comments:

Post a Comment