Sunday 16 May 2021

पैसे की बचत पर निबंध paise ki bachat essay in hindi

Paise ki bachat essay in hindi

पैसे की बचत करना बहुत जरूरी होता है। जीवन में कई बार ऐसा समय जरूर आता है जब हमें पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे समय में हमें अपनी जान पहचान वालों या रिश्तेदारों, दोस्तों से मदद लेने की जरूरत पड़ती है।

अगर किसी वजह से हमारे दोस्त या रिश्तेदार मदद नहीं करते हैं तो हमें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है इसलिए हम सभी को पैसे की बचत करना चाहिए। आजकल हम देखें तो कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है, भारत के अधिकांश जिलों मे लॉकडाउन लगाया गया है। 

जिन लोगों ने पैसे की बचत की है वह इस लॉकडाउन के समय में सही तरह से जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन जिन्होंने पैसों की बचत नहीं की है उन्हें कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि गवर्नमेंट गरीब लोगों की मदद कर रही है लेकिन फिर भी यदि बचत होती है तो हम और भी अच्छी तरह से अपने जीवन को गुजर-बसर कर सकते हैं। हमको हमेशा जीवन में बचत करने के बारे में सोचना चाहिए।

पैसे की बचत कैसे करें- पैसे की बचत हम कई तरह से कर सकते हैं। हम चाहे तो हम अपने सेविंग अकाउंट में कुछ रुपए बचाकर रख सकते हैं और एक प्लानिंग बना सकते हैं कि इन रुपयों को इतने समय बाद उपयोग में लेना है, बीच में बिल्कुल भी रुपए नहीं निकालना है। 

हम चाहें तो हम म्यूचल फंड में रुपए इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन म्यूचल फंड में इन्वेस्ट आप सोच समझकर अपने रिस्क पर ही करें। म्यूचल फंड में निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें वह आपको सही म्यूचल फंड में निवेश करना बताएंगे। 

आप म्यूचल फंड में निवेश करना चाहते हैं, अपने बचत के रुपए रखना चाहते हैं तो एक बार जरूर ध्यान दें आप लंबे समय के लिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करें तभी आपको फायदा होगा। आप बीच में कभी भी निकालेंगे तो आपको नुकसान भी हो सकता है। 

इसके अलावा आप बचत प्रॉपर्टी खरीदकर भी कर सकते हैं। यदि हम प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो कुछ सालों बाद उसकी कीमत कई गुना ज्यादा हो सकती हैं और हमको अच्छा खासा मुनाफा भी हो सकता है। आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में रुपए जमा करके अपने पैसे बचा सकते हैं जिससे जब भी आपको जरूरत पड़ेगी आप उन रुपयों को निकाल सकते हैं इस तरह से आप पैसों की बचत कर सकते हैं।

पैसों की बचत करने से फायदे- यदि आप पैसों की बचत करते हैं तो आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं। जब भी आप किसी मुसीबत में पड़ते हैं तो पैसा आपकी मदद कर सकता है। 

इसके अलावा आप बचत करते हैं तो परिवार में होने वाले धार्मिक एवं विवाह समारोह में आपको किसी से उधार रुपए लेने की जरूरत नहीं पड़ती, आप आत्मनिर्भर रह सकते हैं। आपको पैसा किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आप पैसों की बचत करते हैं तो आप जीवन में खुशहाली की जिंदगी जी सकते हैं।

दोस्तों पैसों की बचत पर मेरे द्वारा लिखा गया निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे इस निबंध को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

0 comments:

Post a Comment