Thursday 18 March 2021

मैंने हारना नहीं सीखा पर निबंध Maine harna nahi sikha essay in hindi

Maine harna nahi sikha essay in hindi

यदि आपने जीवन में हारना नहीं सीखा तो आप बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित कर सकते हैं । मैंने भी जीवन में कभी हारना नहीं सीखा । जब मैं स्कूल में पढ़ता था तो परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए या टॉप करने के लिए मुझे कई बार रात रात भर पढ़ाई करना पड़ती थी । 


मैं इसके लिए तैयार था और कभी-कभी रात रात भर जागकर पढ़ाई करता था । मैं हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति मैं ईमानदारी बरतने की कोशिश करता था । मैं एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहता था ।आज मुझे स्कूल छोड़े काफी साल हो चुके हैं । आज ही मेरा सपना एक बड़ा बिजनेसमैन बनने का है । मेरा सपना हमेशा मेरी आंखो के सामने हैं । 

मैं अपने सपने को खुली आंखों से देखना पसंद करता हूं । अपने सपने के लिए मैं काफी पसंद भी करता हूं । मैंने जब कॉलेज में एडमिशन लिया था तब मेरे पेरेंट्स ने मुझे एक डॉक्टर बनाने के मकसद से कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए भेजा था । 

उनके लिए अपने मन को कुछ समय के लिए संभाल के रखा था लेकिन जब मैंने अपनी पढ़ाई आगे जारी रखी तो मुझे वास्तव में समझ आ गया कि यदि में एक सफल डॉक्टर भी बन जाऊं तो भी मैं जिंदगी भर कभी खुश नहीं रह पाऊंगा इसलिए मुझे चाहिए कि मैं अपने पैरंट्स से बात करूं । 

मैंने अपने पेरेंट्स से इस बारे में बात की और फिर उनके सहयोग से मैंने एमबीए किया । मैं कुछ ही समय बाद अपनी खुद की कंपनी खोलने वाला हूं और एक बड़ा बिजनेस करने वाला हूं यही मेरा सपना था कि मैं इस दुनिया में कुछ ऐसा करूं की हर कोई मेरी तारीफ करें । मैं एक बड़ा बिजनेसमैन बन कर दूसरों की मदद कर सकूं । 

मैं एक बड़ा बिजनेसमैन बनकर गरीबों की मदद कर सकूं , बेसहारा लोगों का सहारा बन सकूं । मैं एक बड़ा बिजनेसमैन बनकर अपने परिवार एवं इस पूरी दुनिया के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं । मैंने अपने जीवन में कभी हारना नहीं सीखा है । मैं अपने इस लक्ष्य को जरूर ही पूरा करूंगा । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment