Thursday 18 March 2021

जल प्रदूषण का मानव जीवन पर प्रभाव निबंध

जल प्रदूषण का मानव जीवन पर प्रभाव निबंध

जल प्रदूषण का मानव जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है । जल प्रदूषण की वजह से मनुष्य को कई तरह की बीमारियों के चपेट में आना पड़ता है । कई तरह के संक्रमण रोग जल प्रदूषण की वजह से हो जाते हैं । 


जल प्रदूषण मानव की वजह से ही अधिकतर होता है । मानव अपने कई तरह के पदार्थों को बिना सोचे समझे उन्हें जल में बहा देते हैं जिससे जल प्रदूषण हो जाता है और इस जल प्रदूषण का मानव जीवन पर भी प्रभाव पड़ने लगता है । 

कई लोग नदी , तालाबों आदि के किनारे कपड़े धोते हैं , जानवरों को नहलाते हैं , कई तरह की पॉलिथीन कचरे आदि को नदी , तालाबों आदि में बहा देते हैं जिससे जल प्रदूषण हो जाता है । इसके अलावा कई कारखानों से निकलने वाले पदार्थों की वजह से भी जल प्रदूषण हो जाता है जिससे जल में रहने वाले जलीय जीवो पर भी बुरा असर पड़ता है । 

इसके अलावा मनुष्य पर इसका बहुत ज्यादा बुरा असर पड़ता है । आज हम देख रहे हैं कि मनुष्य कई सारी बीमारियों के चपेट में हैं । मनुष्य का बीमारियों की चपेट में आने का एक कारण जल ही है क्योंकि हमारे शरीर में सबसे ज्यादा जल ही है । 

जल प्रदूषण की वजह से मनुष्य को सर्दी , जुखाम , खांसी , बुखार एवं कई गंभीर बीमारियां भी हो जाती हैं जिनके इलाज कराने के लिए लोगों को बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ता है । वास्तव में यदि हम सब चाहते हैं की बीमारियां हमें ना हो तो हम सभी को जल प्रदूषण को रोकने की जरूरत है । 

हमें चाहिए कि हम जल के महत्व को समझें और जल में व्यर्थ के पदार्थ न छोड़ें । दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने  दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment