Thursday 18 March 2021

पंजाबी खाना पर निबंध Essay on food of punjab in hindi

Essay on food of punjab in hindi


पंजाबी खाना हम सभी को वास्तव में अपनी ओर आकर्षित करता है । पंजाबी खाना भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में प्रसिद्ध है । पंजाबी खाने में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है पंजाब की सरसों का साग ।


सरसों का साग एक ऐसा व्यंजन है जो पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है लेकिन पंजाब में इसकी बात ही कुछ अलग होती है । इसी तरह से पंजाब के पराठे जो कि आलू , गोभी , गाजर , मटर आदि के द्वारा बनाए जाते हैं । इन व्यंजनों के साथ अचार , मक्खन इसके स्वाद को और भी बढ़ा देते हैं । 

वास्तव में पंजाबी पराठे विश्व भर में प्रसिद्ध है । पंजाबी खाना पाकिस्तान में भी मिलता है । बहुत सारे लोग विश्व भर में पंजाबी खाना पसंद करते हैं । पंजाबी खाने के रूप में दाल तड़का का स्वाद ही अलग होता है । वैसे तो दाल हर घर में , होटलों में बनाई जाती है लेकिन पंजाब का दाल तड़का का स्वाद कुछ अलग ही होता है । 

पंजाब की लस्सी भी काफी प्रसिद्ध है । अक्सर हम फिल्मों में भी लस्सी पीते हुए लोगों को देखते हैं । यहां पर लस्सी दही  है । पंजाबी लस्सी का स्वाद ही कुछ अलग होता है । पंजाब में ज्यादातर गेहूं , चावल का उत्पादन होता है ।यहां के लोगों को भी पंजाबी खाना बहुत पसंद होता है । यहां पर लगभग हर खाने के साथ घी डाला जाता है ।  

वास्तव में पंजाबी खाना की जितनी तारीफ की जाए उतनी कमी है । बहुत सारे लोग पंजाबी खाने के काफी शौकीन होते हैं । दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment