Thursday 18 March 2021

ई-कचरा पर निबंध E-kachra par nibandh in hindi

E-kachra par nibandh in hindi

 
आजकल हम सभी कंप्यूटर और मोबाइल रेफ्रिजरेटर एवं कई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री उपयोग करते हैं । इलेक्ट्रॉनिक सामग्री काफी पुरानी हो जाती हैं या आउट ऑफ फैशन हो जाती हैं तो हम उन वस्तु के बदले में नई वस्तु लेना पसंद करते हैं और उन पुरानी वस्तुओं को यूंही फेंक देते हैं । 


यही पुरानी वस्तु जो फिर उपयोग में नहीं आती हैं ई कचरा कहलाती हैं । ई कचरा में इन पुरानी सामग्रियों से निकलने बाली प्लास्टिक और कांच आदि होती हैं जो पर्यावरण में बहुत ही जहरीली गैस छोड़ती हैं जिसकी वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है और पर्यावरण प्रदूषण होता है ।

कचरे की समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को जागरुक होना चाहिए एवं कई उपाय करने चाहिए जिससे हम इस कचरे की समस्या से मुक्त हो सकें । कंपनियों को चाहिए कि वह buy back स्कीम बनाएं जिससे लोगों का भी लाभ हो और कंपनियों को भी लाभ हो । 

हमें चाहिए कि हम पुरानी सामग्रियों को यूंही इधर उधर ना फेंके और अपनी पुरानी सामग्रियों को जलाएं नहीं क्योंकि प्लास्टिक कांच आदि जैसी सामग्रियों को जलाने से कई हानिकारक गैसे बाहर निकलती है जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है ।  

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment