Thursday 18 March 2021

पंजाबी भाषा पर निबंध Essay on punjabi language in hindi

Essay on punjabi language in hindi


पंजाबी भाषा एक बहुत ही प्रसिद्ध भाषा है ।पंजाबी भाषा एक ऐसी भाषा है जो भारत एवं पाकिस्तान में बोली जाती है । पंजाबी भाषा भारत में लगभग ढाई करोड़ लोगों के द्वारा बोली जाती है । 


2001 की जनगणना के मुताबिक भारत और पाकिस्तान में पंजाबी भाषा बोलने वाले कुल लोगों की संख्या लगभग 9 करोड या १३ करोड़ के बीच में है । भारत के पंजाब राज्य में इस भाषा का उपयोग स्कूल । कॉलेजों में भी किया जाता है । वहां पर इस भाषा को प्रमुखता दी जाती है । गुरु नानक देव जी पंजाबी भाषा के जनक हैं । 

गुरु नानक देव जी ने इस पंजाबी भाषा के जरिए कुछ रचनाएं की है । पंजाब के सभी लोग पंजाबी भाषा ही बोलते हैं । पंजाबी भाषा की सबसे बड़ी विशेषता इसमें शब्दों की विशाल संख्या है । इसकी विशेषता तीन प्रकार की स्वर प्रणाली भी है । पंजाबी भाषा भारत के पंजाब के अलावा हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , राजस्थान एवं दिल्ली के इलाकों में भी बोली जाती है । 

यह जम्मू कश्मीर में भी कई जगह पर बोली जाती है । इसके अलावा यह भारत ही नहीं भारत के अलावा अमेरिका , आस्ट्रेलिया , केनेडा जैसे बड़े-बड़े देशों में बोली जाती है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा पंजाबी भाषा पर यह निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें और हमें बताएं कि पंजाबी भाषा पर लिखा यह निबंध आपको कितना पसंद आया ।

0 comments:

Post a Comment