Monday 8 February 2021

युवा पीढ़ी में असंतोष पर निबंध Youth unrest essay in hindi

Youth unrest essay in hindi

युवा पीढ़ी में असंतोष पर निबंध
युवा पीढ़ी हमारे देश की एक ऐसी पीढ़ी है जो देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । युवा ही हमारे देश के भविष्य हैं और यदि युवा पीढ़ी में असंतोष रहे तो यह हमारे समाज के लिए , हमारे देश के लिए ठीक नहीं है । 

आज हम देखें तो देश की युवा पीढ़ी में असंतोष देखने को मिलता है । आखिर यह असंतोष युवा पीढ़ी में क्यों है ? इसका कारण जानकर उसको दूर करना बेहद जरूरी है । युवा पीढ़ी में असंतोष के कारणों में सबसे पहला कारण है बेरोजगारी । युवा पढ़ाई करता है मेहनत करता है और फिर रोजगार की तलाश करता है । 

ज्यादातर युवकों की सोच नौकरी करने की होती है लेकिन बढ़ती जनसंख्या के कारण भारत देश में इतनी नौकरियां भी नहीं है । जब युवकों की नौकरी नहीं लगती है तो वह असंतोष हो जाते हैं । 

इस तरह की परिस्थिति में युवाओं को एवं उनके अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को समझाएं , उन्हें यह बताएं कि हर एक व्यक्ति के लिए जरूरी नहीं कि वह नौकरी ही करें वह किसी अन्य क्षेत्र में किसी अच्छे से बिजनेस में भी अपना भविष्य तलाश सकते हैं । जिससे युवाओं का असंतोष कम होगा और हमारे देश में व्याप्त बेरोजगारी भी दूर होगी । 

बहुत से मां-बाप होते हैं जो बचपन से ही अपने बच्चों को नौकरी करने के लिए जोड़ देते हैं और बचपन से ही उनके जेहन में यही बात बैठा देते हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी करना है । हम देखें तो सरकारी नौकरी इतनी नहीं है की हर किसी को सरकारी नौकरी मिल जाए । यदि युवकों को आगे चलकर सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती तो वह अपने जीवन में निराश हो जाते हैं । 

उनके जीवन में असंतोष व्याप्त हो जाता है । मां-बाप को चाहिए कि वह अपने बच्चों को सही सलाह दें जिससे बच्चा जीवन में कभी भी असंतोष महसूस ना करें । कभी भी निराश ना हो आजकल हम देखें तो भ्रष्टाचार विचारों चारों ओर फैला हुआ है । इस भ्रष्टाचार की वजह से भी आज की युवा निराश हो जाते हैं । 

जब भी वह किसी जगह नौकरी पाने के लिए जाते हैं तो उनसे रिश्वत की मांग की जाती है जो गरीब वर्ग के युवा होते हैं वह रिश्वत नहीं दे पाते और अच्छी नौकरी उनको नहीं मिल पाती जिससे ऐसे युवाओं के अंदर असंतोष प्राप्त हो जाता है । 
ऐसे युवाओं को एवं हम सबको एक पहल करनी चाहिए जिससे हम भ्रष्टाचार को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जिससे हमारे बच्चों के अंदर आज के युवाओं के अंदर असंतोष व्याप्त ना हो और वे अपने जीवन को बहुत ही बेहतरीन ढंग से जी सकें । इस तरह से हम कुछ उपाय करके अपने युवाओं के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं और उनके जीवन के असंतोष को दूर कर सकते हैं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Youth unrest essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करे  और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment