Monday 8 February 2021

यदि मोबाइल न होता तो हिंदी निबंध Mobile nahi hota to essay in hindi

Mobile nahi hota to essay in hindi

मोबाइल नहीं होता तो क्या होता। मोबाइल वास्तव में आजकल की आधुनिक युग में हम सभी की जरूरत है, मोबाइल के बगैर जीवन रुक सा जाता है। मोबाइल आजकल की ऐसी जरूरत और आदत बन गया है जिसको छोड़ना लोगों के लिए काफी मुश्किल है लोग मोबाइल का इस्तेमाल बात करने, इंटरनेट चलाने, गेम खेलने और यहां तक की कमाई करने के लिए भी करते हैं।


मोबाइल की लत लोगों को लगती जा रही है यदि वास्तव में मोबाइल नहीं होता तो हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बातचीत नहीं कर पाते। यदि हमें उनका हाल-चाल पूछना होता तो हम स्वयं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के पास जाते। 

हम मोबाइल के बगैर इंटरनेट केवल कंप्यूटर या लैपटॉप पर चला पाते जिस वजह से हर जगह पर इंटरनेट चलाना मुमकिन नहीं होता। मोबाइल नहीं होता तो हम अपना टाइम पास भी नहीं कर पाते क्योंकि बहुत सारे लोग आजकल के जमाने में मोबाइल के जरिए गेम आदि खेलकर अपना टाइम पास करते हैं। 

कई सारे लोग मोबाइल पर वीडियो देखकर भी टाइम पास करते हैं, अपने खाली समय में लोग कई तरह के आर्टिकल भी पढ़ते हैं जिससे वह कई तरह की शिक्षाप्रद जानकारी ले पाते हैं। मोबाइल के जरिए लोग लोकेशन का पता भी आसानी से लगा लेते हैं, मैप के जरिए वह जान पाते हैं कि अभी वह कहां पर हैं और वह किस तरह से अपने स्थान विशेष पर पहुंच पाते हैं। 

यदि मोबाइल नहीं होता तो किसी भी स्थान पर आसानी से जाना संभव नहीं हो पाता यह काफी मुश्किल होता। यदि मोबाइल नहीं होता तो हम इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं चला पाते और अपने दोस्तों के साथ कुछ भी शेयर नहीं कर पाते। मोबाइल नहीं होता तो लोग घर बैठे मोबाइल के जरिए भी पैसे नहीं कमा पाते। 

आजकल के जमाने में मोबाइल में देश दुनिया की, अपने शहर या गांव की खबरें तुरंत और आसानी से पढ़ लेते हैं लेकिन अगर मोबाइल नहीं होता तो हमें सिर्फ अखबार, कंप्यूटर, लैपटॉप पर ही खबरें पढ़ने का मौका मिलता। हमें कई तरह की सुख सुविधाएं नहीं मिल पाती, मोबाइल नहीं होता आप तो हम अपने मनपसंद गाने नहीं सुन पाते। 

मोबाइल में रेडियो भी होता है लेकिन यदि मोबाइल नहीं होता तो हम हर समय अपने साथ रेडियो नहीं रख पाते और मोबाइल के बगैर हम हर समय टीवी चैनल भी नहीं देख पाते वास्तव में मोबाइल के बगैर यह दुनिया कुछ सूनी सूनी लगती। मोबाइल आजकल के जमाने की जरूरत बन चुका है इसके बगैर मनुष्य का जीवन काफी मुश्किल है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Mobile nahi hota to essay in hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

1 comment: