Monday 8 February 2021

आधुनिक नारी की दोहरी भूमिका पर निबंध Adhunik nari ki dohri bhumika par nibandh

Adhunik nari ki dohri bhumika par nibandh

आधुनिक नारी की दोहरी भूमिका पर निबंध
आधुनिक नारी की दोहरी भूमिका देखने को मिलती है ।आधुनिक नारी आजकल के समय में घर का कार्य करती हैं एवं घर के बाहर वह जॉब या बिजनेस भी करती हैं और अपने लिए , अपने परिवार एवं अपने देश के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । 

वह किसी से कम नहीं है वह अपने बच्चों की परवरिश भी करती हैं और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए पैसा भी कमाती है । आजकल हर क्षेत्र में वह आगे बढ़ रही हैं । बहुत से लोगों का सोचना है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले कमजोर होती हैं लेकिन सच मानिए महिलाओं के अंदर ऐसी शक्ति विद्यमान होती है जो पुरुषों में नहीं होती । 

महिलाएं हर एक कार्य में सक्षम होती हैं  । हम सभी को चाहिए कि हम बच्चों को पढ़ाएं जिससे वह बड़ी होकर इस देश के लिए कुछ बड़ा कर सकें । आज की महिलाएं घर के कामकाज को करने के साथ में डॉक्टर की भूमिका भी निभाती हैं और मरीजों की देखभाल करती हैं मरीजों का इलाज करती हैं । 

आज की महिलाएं घर के कामकाज के साथ में बच्चों को भी पढ़ाती हैं । बच्चों को उचित से उचित शिक्षा देती हैं । अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर इस बढ़ती महंगाई में अपने पति की मदद करती हैं । महिलाएं आज कल डॉक्टर , शिक्षक , इंजीनियर , लॉयर इसके अलावा एक बिजनेसमैन भी हैं जो बहुत सारे लोगों को रोजगार भी देती हैं । 

वह बहुत से लोगों की मदद करती हैं । देश की महिलाएं हर क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ाती जा रही हैं । महिलाओं की दोहरी भूमिका वास्तव में हमारे लिए , हमारे समाज के लिए , हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । महिलाएं अपने बच्चों की देखभाल करती हैं । उन्हें भी संस्कारवान बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है । 

वह घर के कामकाज के साथ में अपने बच्चों की ओर विशेष ध्यान रखती हैं । बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में महिलाओं का विशेष योगदान है । महिलाओं में सहनशक्ति भी होती है जो कि ईश्वर ने उन्हें प्रदान की है ।वास्तव में महिलाएं दोहरी भूमिका निभाकर एक परिवार और अपने देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान निभाती हैं । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखित यह Adhunik nari ki dohri bhumika par nibandh आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment