Monday 1 February 2021

राष्ट्रीय त्योहारों का महत्व पर निबंध Rashtriya tyohar ka mahatva essay in hindi

Rashtriya tyohar ka mahatva essay in hindi

हमारे भारत देश में कई धार्मिक एवं राष्ट्रीय त्योहार मनाए जाते हैं । यह त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं । हमारे जीवन में राष्ट्रीय त्योहारों का विशेष रूप से महत्व रहा है । राष्ट्रीय त्योहारों के रूप में हम गांधी जयंती , गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस आदि को जानते हैं । इन त्योहारो का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है । 

राष्ट्रीय त्योहार को धूमधाम से मना कर हम कहीं ऐसे क्षणों को याद करते हैं जिससे हमें प्रेरणा मिलती हैं । राष्ट्रीय त्योहारों के दिन देशभर में अवकाश भी रखा जाता है । राष्ट्रीय त्योहारों के दिन स्कूल , कॉलेज सरकारी संस्थाएं सभी बंद होते है कई तरह के कार्यक्रम भी रखे जाते हैं । राष्ट्रीय त्योहारों के दिन लोग खुशियां मनाते हैं और कई तरह के प्रेरणादायक भाषण भी देते हैं ।

राष्ट्रीय त्योहारों का बड़ा ही महत्व रहता है । गांधी जयंती जो कि 2 अक्टूबर को आती है इस गांधी जयंती के दिन हम सभी उस महान देशभक्त सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले महात्मा गांधी जी को याद करते हैं । महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर को ही हुआ था । 

यह दिन वास्तव में हम सभी को यह भी बताता है कि हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं । गांधी जयंती के दिन लोग महात्मा गांधी जी के नक्शे कदम पर चल कर जीवन को आगे बढ़ाने का प्रण लेते हैं । इस दिन सभी स्कूल कॉलेज की छुट्टियां रहती हैं । 

इस दिन स्कूल कॉलेज एवं कई जगह पर कई तरह के कार्यक्रम भी रखे जाते हैं और इस महान पुण्य आत्मा महात्मा गांधी जी को याद किया जाता है । दरअसल गांधी जयंती के दिन हमें यही सीख मिलती है कि हम सभी भी सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश के लिए बहुत कुछ ऐसा कर सकते हैं जिस से आने वाली पीढ़ी हमें हमेशा के लिए याद रखें । 

हम देश के लिए समर्पण भाव रखकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है इसीलिए गांधी जयंती का यह राष्ट्रीय त्योहार का  बड़ा महत्व  है । स्वतंत्रता दिवस जोकि 15 अगस्त को मनाया जाता है । इस राष्ट्रीय पर्व का भी विशेष रूप से महत्व है । 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा भारत देश स्वतंत्र हुआ था और इस स्वतंत्रता के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी । 

भारत को स्वतंत्र कराने में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने जान की कुर्बानी भी दी थी तब जाकर बड़ी मुश्किल से 15 अगस्त 1947 को हमारे भारत देश को आजादी मिली थी ।  इसके बाद से प्रतिवर्ष 15 अगस्त के दिन भारत देश में स्वतंत्र दिवस मनाया जाता है और इस दिन सभी स्कूल कॉलेज एवं सरकारी संस्थाओं में अवकाश होता है । 

स्कूल कॉलेज एवं सरकारी संस्थाओं में कई तरह के कार्यक्रम रखे जाते हैं और महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है । 15 अगस्त  यानी स्वतंत्रता दिवस का हमारे जीवन में विशेष रूप से महत्व है जिससे कि हम प्रेरणा लेकर हम भी देश के लिए कुछ करें  ऐसी भावना जागृत होती है । गणतंत्र दिवस यह भी एक राष्ट्रीय पर्व है । इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था । 

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है । जब हमारा भारत देश स्वतंत्र हुआ तो उसके बाद देश को सही तरह से आगे बढ़ाने के लिए संविधान लागू करना जरूरी था । इसलिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया इस दिन का भी हमारे भारत देश मे बड़ा ही महत्व रहा है । इसी वजह से हर साल 26 जनवरी को यह गणतंत्र दिवस मनाया जाता है ।

इस गणतंत्र दिवस की वजह से संविधान ने हमें कई अधिकार दिए हैं जिनकी वजह से हम जीवन को बहुत ही अच्छी तरह से जी सकते हैं । इस तरह से हम देखें तो सभी राष्ट्रीय त्योहारों का विशेष रुप से महत्व रहा है । राष्ट्रीय त्योहारों को याद करके हम सभी भारतीय नागरिक एक बहुत बड़ी सीख सीखते हैं । इनका हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व रहा है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Rashtriya tyohar ka mahatva essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें ।

0 comments:

Post a Comment