Monday 1 February 2021

साइकिल का आविष्कार पर निबंध Essay on invention of cycle in hindi

Essay on invention of cycle in hindi

साइकिल 2 पहिया वाहन होता है जो जिसे हम अपने पैरों के सहारे पेडल मारकर चलाते हैं और वह आगे चलती जाती है । मोटरसाइकिल से पहले साइकिल बहुत ज्यादा लोग चलाते थे  । आज भी हमें गांव या शहरों में साइकिल चलाते हुए लोग दिखते हैं । 

साइकिल का आविष्कार आज से लगभग 200 साल पहले हुआ था । साइकिल का आविष्कार सन 1817 में कार्ल वॉन ड्रेस द्वारा किया गया था । इन्होंने साइकिल का आविष्कार करने के लिए काफी मेहनत भी की थी । कार्ल वॉन ड्रेस ने साइकिल के आविष्कार के अलावा कीमा बनाने वाली मशीन टाइपराइटर और स्टेनोग्राफ मशीन का निर्माण कार्य किया था ।

दरअसल इस वैज्ञानिक ने साइकिल का आविष्कार एक बड़ी समस्या के समाधान के लिए किया था । दरअसल 1815 में इंडोनेशिया में एक विस्फोट हो गया था जिसकी वजह से पूरी दुनिया में राख के बादल फैले और पूरी दुनिया में तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आ गई थी । इस वजह से बहुत कुछ नुकसान पूरी दुनिया में हो रहा था । 

फसलें भी बर्बाद हो रही थी । चारो ओर भुखमरी जैसा वातावरण था । लोगों के भोजन का इंतजाम भी नहीं हो पा रहा था । ऐसे में जो उस समय के यातायात के साधन थे यानी पशु जिन पर बैठकर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते थे । भुखमरी की वजह से पशु भी धीरे- धीरे मृत्यु को प्राप्त होने लगे और इन सब को देखकर इस वैज्ञानिक ने साइकिल का आविष्कार किया था । 

दरअसल जो शुरुआती साइकिल थी वह ऐसी थी जिसमें पैडल नहीं थे । यह साइकिल लकड़ी की बनी हुई थी । यह साइकिल उस समय सामान को एक स्थान से दूसरे पर पहचाने के लिए उपयोग की जाती थी । इसके बाद इस साइकिल में कुछ परिवर्तन किए गए । पहली बार पैडल वाली साइकिल एक मैकेनिक पियरे लालीमेंट ने बनाई थी । 

इस तरह से साइकिल धीरे-धीरे लोगों की यातायात का साधन बन गई और आजकल साइकिल लोगों के लिए प्रिय है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख Essay on invention of cycle in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के लेख हम आपके लिए ला सकते हैं ।

0 comments:

Post a Comment