Monday 1 February 2021

मेट्रो सिटी लाइफ पर निबंध Essay on metro city life in hindi

Essay on metro city life in hindi

मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगों का जीवन काफी सुविधाजनक होता हैं । कई तरह की सुविधाएं इन मेट्रो सिटी यानी महानगरों में होती हैं । महानगरों में कई सारी ऊंची ऊंची इमारतें होती हैं जिन पर हम टहलने के लिए
जा सकते हैं । 

बहुत सारी दुकान बड़े-बड़े शहरों में हमें देखने को मिलती हैं । जहां पर हम अपनी पसंद का सामान खरीदने के लिए जा सकते हैं । बड़े-बड़े कारखाने भी हमें इन महानगरों में देखने को मिलते हैं । हमारा महानगरीय जीवन इन सब से काफी प्रभावित होता है । हमारे भारत देश में कई सारे महानगर हैं जैसे कि दिल्ली-मुंबई , कोलकाता इन महानगरों में लोगों के रोजगार की भी कई तरह की सुविधा होती है । 

कई उद्योग इन महानगरों में होते हैं जिनकी वजह से बाहर से लोग इन महानगरों में रोजगार पाने के लिए आते हैं ।एक तरह से हम देखे तो महानगरी जीवन काफी सुविधाजनक होता है । महानगरों में मनोरंजन के साधन भी होते हैं । यहां पर सिनेमाघर , खेलकूद के मैदान आदि होते हैं जिससे लोग कुछ समय मनोरंजन करके अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं । 

महानगरों में पक्के मकान होते हैं कई बड़ी बड़ी बिल्डिंग हमें देखने को मिलती हैं । बाजारों में हमें मोटरसाइकिल कार आदि देखने को मिलती हैं एवं कई तरह का वातावरण हमें महानगरों में देखने को मिलता है । 

जो एक तरह से हमारे जीवन को बहुत ही सरल बना देता है लेकिन महानगरों में प्रदूषण भी बहुत होता है क्योंकि कई तरह के उद्योगों से एवं मोटर वाहनों का , ट्रक बसों आदि से निकलने वाले धूएं की वजह से भी प्रदूषण होता है । हम ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो वहां पर हम लहराति फसलों को देखते हैं । वहां पर हमें प्रदूषण नहीं देखने को मिलता । 

महानगरों में ट्रैफिक की समस्या भी हमें अक्सर देखने को मिलती हैं । लोग यदि अपने कामकाज से कहीं जाते हैं तो ट्राफिक में उन्हें काफी समय भी लग जाता है लेकिन महानगरों में मेट्रो ट्रेन की सुविधा भी होती है जिसकी वजह से लोग बहुत ही कम समय में और बिना किसी ट्रैफिक जाम की समस्या के अपने स्थान पर पहुंच जाते हैं और अपने जीवन को बेहतरीन ढंग से जीते हैं । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Essay on metro city life in hindi लेख आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment