Sunday 31 January 2021

ऐतिहासिक स्थल की सैर पर निबंध Aitihasik sthal ki sair short essay in hindi

Aitihasik sthal ki sair short essay in hindi

ऐतिहासिक स्थल की सैर करना वास्तव में काफी खुशी देने वाला है  । हम अपने जीवन में कई ऐसे ऐतिहासिक स्थलों की सैर करने के लिए जाते हैं जिनकी यादें हमेशा हमारे जेहन में रह जाती हैं । मैं भी जब पहली बार एक ऐतिहासिक स्थल आगरा गया तो उसकी एक झलक मुझे आज भी याद है ।

वास्तव में आगरा का ताजमहल बार-बार देखने योग्य है । देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व से हर साल 5000000 से भी ज्यादा लोग भारत में केवल ताजमहल देखने के लिए आते हैं । ताजमहल वास्तव में इतना खूबसूरत है की जितनी इसकी तारीफ की जाए उतनी कम है । 

ताजमहल के चारों ओर मस्जिद हैं । ताज महल संगमरमर का बना हुआ है । ताजमहल का निर्माण शाहजहा ने करवाया था । शाहजहां की बेगम मुमताज ने अपने पति से यह वादा लिया था कि वह एक ऐसी रचना करवाएंगे जिसकी प्रसिद्धि काफी अधिक हो । 

जब मुमताज का देहांत हो गया तब शाहजहां ने इस ताजमहल का निर्माण कराना शुरू कर दिया था और ताजमहल का निर्माण करा दिया था । ताजमहल जैसा कोई दूसरा ताजमहल ना बन सके इसलिए शाहजहां ने कारीगरों की भी हाथ काट दिए थे । ज्यादातर लोग जब आगरा जाते हैं तो उनका प्रमुख उद्देश्य आगरा का ताजमहल देखना ही होता है क्योंकि आगरा का ताजमहल सुप्रसिद्ध है ।

जब मैं आगरा के ताजमहल में घूमने के लिए गया तो मैंने देखा कि आगरा का ताजमहल एक ऐसा मकबरा है जोकि संपूर्ण विश्व में प्रसिद्ध है । यह बहुत ही सुंदर है और यह संगमरमर का बना हुआ है । मकबरे पर संगमरमर का गुम्बद बना हुआ है जो की बहुत ही शानदार भाग है । यह एक तरह से प्याज आकार का है । इसके अलावा विशाल मीनारें भी हैं जो कि चारों कोनों पर हैं । 

इनसे इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है । इन सभी मीनारों में एक खास बात यह है कि यह चारों ओर थोड़ी सी झुकी हुई है लेकिन दिखने में हमें महसूस नहीं होता । वास्तव में ताजमहल जब मैंने देखा तो मुझे काफी खुशी हुई । ताजमहल काफी सुंदर है इस ऐतिहासिक स्थल के दर्शन करने के लिए हर किसी को जाना चाहिए ।

दोस्तों ऐतिहासिक स्थल आगरा का ताजमहल पर हमारे द्वारा लिखित Aitihasik sthal ki sair short essay in hindi निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं हमारे आज के इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment