Sunday 31 January 2021

युवाओं के लिए मतदान का अधिकार पर निबंध Yuvaon ke liye matdan ka adhikar essay in hindi

Yuvaon ke liye matdan ka adhikar essay in hindi

युवाओं के लिए मतदान का अधिकार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । युवाओं के लिए मतदान का यह अधिकार भारत सरकार ने दिया है बस उस युवा की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए । आज के युवाओं को चाहिए कि वह मतदान के अपने अधिकार का सही उपयोग करें और मतदान जरूर करें । 


आजकल हम देखते हैं कि बहुत से युवा होते हैं जो अपने मतदान के महत्व को नहीं समझते और मतदान नहीं करते जिसकी वजह से हमारे देश में ऐसी सरकार आती है जो देश के हित में कार्य नहीं करती । यदि युवा चाहे तो अपने मतदान का महत्व समझ कर मतदान करें और ऐसी सरकार को चुने जो देश के हित के बारे में सोचें देश के लोगों के हित के बारे में सोचें । 

युवाओं को अपने मतदान के अधिकार का महत्व पता होना चाहिए । युवा अपने मतदान के अधिकार का सदुपयोग करके एक अच्छी सरकार को चुने  तो इससे हमारे देश का भविष्य उज्जवल होगा और देश विकास की राह पर चलगा । हमारे भारत देश में बहुत सारे युवा हैं । 

यह सभी युवा मतदान के अधिकार को समझें और मतदान करें । इसके प्रति उनका जागरूक होना बहुत जरूरी है । आजकल हम देखते हैं कि मतदाता जागरूकता के लिए कई अभियान चलाए जाते हैं कई कार्य किए जाते हैं हर एक युवा को चाहिए कि वह अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक रहें और मतदान जरूर करें । इसी में देश का हित है ।

आजकल हम देखते हैं कि कई ऐसे लोग होते हैं जो मतदान नहीं करते और फिर कई लोगों को दोष लगाते हैं । असल में मतदान न करने वाले युवाओं की यह बहुत बड़ी गलती है यदि एक अच्छी सरकार हमारे भारत देश में कुछ ही समय रह जाए तो हमारे भारत देश का तेजी से विकास हो सकता है ।देश कई बड़ी ऊंचाइयों को छू सकता है । 

देश की आर्थिक स्थिति देश की शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव हम देख सकते हैं । देश की महंगाई भी काफी हद तक कंट्रोल में हो सकती है  । यह सभी तभी होगा जब हम हमारे देश में एक अच्छी सरकार चुनेंगे और सरकार अच्छी तभी आएगी जब हम और हमारे देश के नौजवान अपने मतदान के अधिकार को समझेंगे और अपने मतदान के अधिकार का सदुपयोग करेंगे । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा है Yuvaon ke liye matdan ka adhikar essay in hindi यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

2 comments: