Sunday 31 January 2021

कर्नाटक के त्योहार पर निबन्ध Karnataka festival essay in hindi

 Karnataka festival essay in hindi

कर्नाटक जो कि भारत देश का एक राज्य है । कर्नाटक में कन्नड़ भाषा बोली जाती है । कर्नाटक की जनसंख्या 2014 के अनुसार 6 करोड़ 40 लाख है । कर्नाटक मैं कुछ त्योहार ऐसे हैं जो बड़े ही धूमधाम से मनाया जाते हैं । कर्नाटक में हर वर्ष हिंदुओं का त्यौहार दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । 


कर्नाटक में हंपी महोत्सव भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । इस त्योहार में नृत्य कला संगीत आदि होता है । यह त्यौहार 8 नवंबर के पहले सप्ताह में मनाया जाता है । इस त्यौहार में आतिशबाजी भी होती है । कर्नाटक के इस त्यौहारो में एक गणेश चतुर्थी भी है । 

कर्नाटक का यह त्यौहारो  दस दिनों तक मनाया जाता है । इस त्यौहार में भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है । कर्नाटक मे  सक्रांति भी बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है ।

कर्नाटक में कनक दास जयंती भी मनाई जाती हैं । दरअसल कनक दास जी एक संत थे । इनके जन्मदिन पर ही यह जयंती मनाई जाती है । इस दिन कर्नाटक में राजकीय अवकाश भी होता है ।यह जयंती कर्नाटक में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है ।

उगादी महोत्सव कर्नाटक में मनाया जाता है । यह कर्नाटक का काफी प्रसिद्ध त्योहार है । यह त्यौहार मार्च और अप्रैल के आसपास मनाया जाता है । यह त्योहार लोग नए साल के रूप में याद करते हैं । इस त्योहार पर लोग नए-नए वस्त्र पहनते हैं अपने घरों को सजाते हैं और नृत्य भी करते हैं ।

 यहां मस्तकाभिषेक 12 साल में एक बार मनाया जाता है । यह एक जैन उत्सव है । इस त्योहार में सभी भक्त सभी भक्त लोगों पर पवित्र जल की बौछार करते है ।

इस तरह से हम देखें तो कर्नाटक में कई ऐसे प्रसिद्ध त्योहार हैं जो बड़े ही धूमधाम के साथ वहां के लोगों के द्वारा मनाए जाते हैं । दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Karnataka festival essay in hindi लेख आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment