Sunday 31 January 2021

मतदान का अधिकार पर निबंध Matdan ka adhikar essay in hindi

 Matdan ka adhikar essay in hindi

हमारे भारत देश में मतदान का अधिकार हर उस शख्स को है जिसकी उम्र 18 साल या 18 साल से अधिक हैं । मतदान का अधिकार हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि मतदान के इस अधिकार का उपयोग करके हम देश में एक अच्छी सरकार चुन सकते हैं जो हमारे हित में कार्य करें ।

मतदान के अधिकार का उपयोग करते हुए हमें मतदान जरूर करना चाहिए लेकिन हमारे भारत देश में कई सारे ऐसे लोग हैं जो मतदान नहीं करते । ऐसे लोगों में कई नौजवान पुरुष महिलाएं आदि शामिल हैं । हम सभी मतदान के अपने इस अधिकार का उपयोग करें इसके लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं । 

सरकार कई तरीके से लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि बहुत सारे लोगों के वोट ना डालने की वजह से देश में ऐसी सरकार आ जाती है जो देश के हित के लिए काम नहीं करती  वह केवल अपने हित के बारे में सोचती है ।ऐसी सरकार की वजह से देश का विकास नहीं हो पाता । 

देश कई क्षेत्रों में आगे नहीं बढ़ पाता लेकिन यदि देश की युवा देश के पुरुष , देश की महिलाएं , बुजुर्ग सभी अपने अधिकारों को समझें और मतदान के इस अधिकार का सदुपयोग करके वह वोट डालें तो जरूर ही देश में एक ऐसी सरकार होगी जो देश के हित के लिए कार्य करेगी । देश की हर तरह की व्यवस्था को सुधारने की कोशिश करेगी । 

देश में सड़क व्यवस्था , शिक्षा व्यवस्था , बिजली की व्यवस्था लोगों की पानी की व्यवस्था एवं कई अन्य व्यवस्थाओं का ख्याल रखते हुए विकास की ओर अग्रसर होगी लेकिन बहुत सारे लोग मतदान नहीं करते और हम मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं कर पाते और देश मैं एक अच्छी सरकार नहीं आ पाती । देश के सभी लोगों को मतदान के समय मतदाता केंद्र में जाकर मतदान करना चाहिए । 

कई लोग होते हैं जो मतदान करना चाहते हैं लेकिन वह शारीरिक रूप से अक्षम नहीं होते हैं उसके लिए भी सरकार कई व्यवस्था करती है । बुजुर्ग जो लंबे समय तक लाइन में नहीं खड़े रह सकते सरकार उनके लिए व्यवस्था करती है । 

देश के हर एक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने मतदान के अधिकार को सबसे महत्वपूर्ण समझे क्योंकि आपके मतदान के जरिए जो भी व्यक्ति सरकार में आएगा वह पूरे देश पर राज करेगा यदि वह एक सही व्यक्ति नहीं होगा तो हमारे देश के विकास के लिए बहुत बुरा हो सकता है । इसलिए हम सभी को अपने मतदान का अधिकार समझते हुए मतदान जरूर करना चाहिए । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा Matdan ka adhikar essay in hindi यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ।

0 comments:

Post a Comment