Sunday 31 January 2021

भारत की शिक्षा व्यवस्था पर निबंध Bharat ki shiksha vyavastha par nibandh

Bharat ki shiksha vyavastha par nibandh

भारत की शिक्षा व्यवस्था आजकल काफी मजबूत हुई है । आजकल हम देखें तो गांव गांव से लेकर शहरों तक स्कूल खोले गए हैं और बच्चों को शिक्षा की सभी तरह की व्यवस्था उपलब्ध की जा रही है । 

शिक्षा की व्यवस्था के साथ में स्कूलों में खेलकूद की व्यवस्था भी की जाती हैं जिससे विद्यार्थी शिक्षा के साथ में अन्य क्षेत्रों में भी आगे रहे । भारत सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए काफी तेजी से कार्य कर रही है । आजकल हम देखें तो सरकारी स्कूलों में बच्चों को किताबें दी जाती हैं जिससे गरीब से गरीब बच्चा भी पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ सके ।

यदि बच्चे के माता-पिता गरीब हैं और किताबें ड्रेस आदि बच्चे को दिलाने में सक्षम नहीं है तो सरकारी स्कूल ऐसे बच्चों की मदद करते हैं और उन्हें स्कॉलरशिप भी उपलब्ध करवाते हैं जिससे बच्चे को पढ़ाई में असुविधा ना हो । आजकल हम देखते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ा है । 

शहरों में गली मोहल्ला या कॉलोनियों में स्कूल होने लगे हैं । गांव गांव में भी लड़के लड़कियों के लिए भी स्कूल खोले गए हैं । लड़कियों को शिक्षा में असुविधा ना हो इसके लिए सरकार ने बच्चियों के लिए स्कूल अलग भी बनाए हैं एवं स्कूल में कई अन्य सुविधाएं भी सरकार ने दी है । स्कूल में कई अन्य सुविधाएं भी सरकार ने दी है जिससे बच्चों की मदद हो सके । 

शिक्षा के क्षेत्र में पहले हमारा भारत देश थोड़े पीछे था । पहले ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल नहीं थे जिस वजह से लड़के लड़कियां अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते थे या हम कह सकते हैं कि बहुत ही कम लड़के लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर पाते थे क्योंकि लड़के लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई किलोमीटर दूर स्कूलों में जाना पड़ता था । 

धीरे-धीरे भारत देश में गांव गांव में स्कूल खोले गए जिन गांव में स्कूल नहीं थे वहां के विद्यार्थियों के लिए सरकार ने साइकिल उपलब्ध कराई है जिससे लड़का लड़की साइकिल के द्वारा स्कूल तक पहुंच सके और अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकें । भारत सरकार ने बच्चों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई तो धीरे-धीरे भारत शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ता गया और आज हमारे भारत देश में लड़का लड़की पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं । 

मां-बाप भी इस बारे में जागरूक हो रहे हैं और लड़का लड़की को शिक्षा दिलवा रहे हैं । वास्तव में भारत की शिक्षा व्यवस्था में बहुत कुछ सुधार हुआ है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।


0 comments:

Post a Comment