Friday 29 January 2021

नारी जागरण पर निबंध Nari jagran essay in hindi

Nari jagran essay in hindi

नारी जागरण आजकल के समय में बहुत ही आवश्यक है । नारी जोकि देवी का अवतार होती है जो आज के समय में अपना घर भी संभालती है और बाहर के कार्य करती है । आजकल हम देखें तो कई लोग नारी पर कई तरह से अत्याचार कर रहे हैं ।


कई तरह की कुप्रथा है जैसे कि बाल विवाह प्रथा , दहेज प्रथा की वजह से देश की नारियों पर कई तरह का बुरा व्यवहार किया जाता रहा है । इसलिए नारी को शिक्षित करने की बहुत जरूरत है । जब नारी शिक्षित होगी तो वह नारी जागृत भी होगी । नारी शिक्षित होकर एक दूसरे को जागरूक करेगी और विकास के पथ पर चलेगी ।

काफी पुराने समय से नारी को कमजोर समझा जाता रहा है लेकिन आजकल के आधुनिक युग में , इस वैज्ञानिक युग में नारी ने कई तरह के ऐसे कार्य किए हैं जिनसे साबित हो चुका है कि नारी किसी से भी कम नहीं है । वह पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकती है और अपने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है । 

नारी पर यदि कोई अत्याचार करता है तो नारी उस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा कर आगे बढ़ सकती है और देश के विकास में अपना  महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं । नारी आज जागृत होकर देश में कई रोजगार उत्पन्न कर रही है जिससे कई लोगों को  रोजगार प्राप्त हो रहा है और देश की बेरोजगारी दूर हो रही है । 

आज की नारी जागृत होकर देश की गरीबी को दूर करने का कार्य कर रही है । नारी को चाहिए कि वह दूसरी महिलाओं का सहयोग करें । इसके अलावा नारी को शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाना चाहिए जिससे नारी जागरूक होकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके , प्रथाओं के खिलाफ आवाज उड़ा सके और देश की अन्य समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके । 

वास्तव में नारी जागरण से हमारे देश को काफी लाभ होगा । देश हर क्षेत्र में उन्नति के पथ पर चलेगा । 

दोस्तों नारी जागरण पर मेरे द्वारा लिखा यह निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे इस निबंध को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment