Friday 29 January 2021

भारत और भारतीयता Hindi essay on bharat aur bhartiyata

Hindi essay on bharat aur bhartiyata

हमारा भारत देश एक विशालकाय देश है । भारत देश में सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर रहते हैं । भारत देश में कई सारी भाषाएं बोली जाती हैं । भारत देश में कई जातियों के लोग भी रहते हैं और फिर भी हमारे भारत देश में एकता है ।भारत देश के लोग ईश्वर पर आस्था रखते हैं । 

ईश्वर पर विश्वास रखते हैं और ईश्वर को अपना सब कुछ समझते हैं । भारत देश के लोगों के लिए अपनी मातृभूमि सबसे बढ़कर है । भारत देश के लोग अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं करते । भारत देश के लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ जीवन व्यतीत करते हैं । 

वास्तव में हमारे भारत देश में बहुत कुछ ऐसा है जिस पर हमें गर्व होना चाहिए । भारत देश का इतिहास हम देखें तो भारत देश में कई ऐसे शूरवीर राजा महाराजाओं ने जन्म लिया है जिन्होंने देश दुनिया में ख्याति पाई है । वास्तव में हमारा भारत देश एक बहुत ही सुंदर और सबसे अच्छा देश है । 

भारत देश के लोग सत्य अहिंसा दूसरों की मदद करने वाले है । भारत देश में कृषि भी होती हैं । ज्यादातर लोग कृषि पर ही निर्भर रहते हैं । भारत देश के ग्रामीण क्षेत्रों का नजारा हर कोई देख ना पसंद करता है । भारतीयता यानी भारत देश के लोगों की सभ्यता संस्कृति उनकी भाषा उनकी वेशभूषा से उनकी पहचान होती है । यही भारत वासियों की भारतीयता कहलाती है । 

भारत देश के लोग ईश्वर पर विश्वास रखने वाले होते हैं । भारत देश के लोग पढ़े लिखे जागरूक होते हैं जो अपने देश के लिए समर्पित होते हैं । यही भारतवासियों की भारतीयता है जिससे उनकी पहचान होती हैं । भारत देश की इस भारतीयता की तारीफ हर कोई देश करता है । भारत देश की भारतीयता पूरे विश्व में विख्यात है ।

वास्तव में भारत और भारतीयता हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है । हम जिस भारत देश में रह रहे हैं वहां के चारों ओर का वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है । विदेशों से भी लोग भारत देश मे घूमने आते हैं और हमारे भारत देश के संस्कार , संस्कृति , पहनावे भाषा व्यवहार पसंद आता हैं । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा भारत और भारतीयता पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं । हमारे द्वारा लिखित यह निबंध आप अपने दोस्तों में भी शेयर करें जिससे इसी तरह के लेख हम आपके लिए रोज लिख सकें ।


0 comments:

Post a Comment