Friday 29 January 2021

नारी शिक्षा पर निबंध Nari shiksha essay in hindi

Nari shiksha essay in hindi

नारी शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि नारी हमारे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । आज हम देखें तो नारी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है । यह सब तभी संभव हो सका है जब नारी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े । नारी शिक्षा की ओर आज सभी लोग जागरूक हो रहे हैं और अपनी बच्ची को शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल भेज रहे हैं । 

आज हम देखें तो नारी शिक्षा प्राप्त करके बड़ी बड़ी उपलब्धियों को पा रही है । वह शिक्षक भी बन रही है डॉक्टर इंजीनियर बन रही है और नारी बिजनेसमैन बनकर बनकर देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।नारी शिक्षा बहुत ही जरूरी है । 

देश के विकास में नारी शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इसके अलावा आज हम देखे  तो नारी शिक्षा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पुराने समय से ही कई गलत प्रथाएं हमारे देश में हैं जैसे कि दहेज प्रथा , बाल विवाह प्रथा जिनकी वजह से नारी की स्थिति काफी खराब हुई है और नारी को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है । 

नारी जब शिक्षित होगी तभी वह इन कुप्रभाव के खिलाफ आवाज उठा सकेगी । जब नारी शिक्षित होगी  तो उसमें सभी तरह के सही और गलत फैसले लेने की क्षमता होगी । नारी शिक्षित होकर पुरुष के समान अपने अधिकारों को पहचान सकेगी और अपने आप को सशक्त महसूस करेगी और नारी सशक्तिकरण होगा तो हमारे देश का भी तेजी से विकास होगा । 

इसके बाद सभी नारियां देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी । नारी शिक्षा के लिए सरकार ने भी काफी पहल की है । सरकार ने नारी के लिए कई जगह अलग से स्कूल भी खुलवाए हैं जिससे नारी बेफिक्र होकर अपनी शिक्षा को सही तरह से प्राप्त कर सके उसको किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े । नारी शिक्षा वास्तव में बहुत जरूरी है । 

नारी शिक्षा देश की नारी को कई समस्याओं से दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा नारी शिक्षा पर निबंध Nari shiksha essay in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें धन्यवाद ।


0 comments:

Post a Comment