Sunday 31 January 2021

घोड़े पर निबंध Essay on horse in hindi

 Essay on horse in hindi

घोड़ा एक बहुत ही मददगार जानवर है जो कि काफी पहले से मनुष्य की मदद करता है । वह मनुष्य को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में मदद करता है । घोड़े के चार पैर होते हैं दो आंखें और दो कान होते हैं इसकी पूछ होती है जिसमें लहराते हुए बाल भी होते हैं ।

घोड़ा एक शक्तिशाली जानवर है जो कई ऊंचाइयों को लांग सकता है । कई घोड़े छोटे होते हैं तो कुछ बड़े भी होते हैं । घोड़े लाल , सफेद या काले रंग के होते हैं । कुछ घोड़े विभिन्न रंग की भी होते हैं जैसे कि लाल और सफेद रंग का घोड़ा प्राचीन काल में इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता था । 

राजा महाराजा जब भी युद्ध पर जाते थे तो घोड़ों से बनी गाड़ियों पर सवार होकर जाते थे । इसके अलावा राजा महाराजा या फिर सैनिक घोड़े पर सवारी भी करते थे । राजा महाराजाओ को घोड़ों पर सवारी करना बहुत ही पसंद था और आजकल के समय में भी घोड़ों पर सवारी करना हर किसी को अच्छा लगता है । 

बच्चे घोड़े को देखकर खुश हो जाते हैं और उस पर सवारी करने का विचार करते हैं । घोड़ा अपने मालिक के प्रति वफादार जानवर होता है । यह चारा खाना पसंद करते हैं । प्राचीन काल में हम देखते थे कि युद्धों में घोड़े बहुत ही कुशलता के साथ मनुष्य की मदद करते थे । 

अक्सर हम फिल्मों में भी घोड़ों को देखते हैं लेकिन आजकल के समय में घोड़े का उपयोग होना कम हो गया है क्योंकि आजकल मोटर बाइक कार आदि चलने लगे हैं जिनकी वजह से लोगों को यात्रा करने के नए साधन उपलब्ध हो सके हैं और लोग घोड़े का इस्तेमाल कम करते हैं । घोड़े का इस्तेमाल अधिकतर पहाड़िया , जंगली इलाकों में किया जाता है । 

आजकल के समय में घोड़ों को सर्कस में भी रखा जाता है । सर्कस , चिड़ियाघर में यह अपने कई तरह की गतिविधियों को दिखाते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हैं । घोड़ा मनुष्य का एक अच्छा मित्र होता है । यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । प्राचीन काल में कई घोड़ो ने राजा महाराजाओं की मदद की है और यहां तक कि उनकी जान भी बचाई है । 

दोस्तों मुझे बताएं कि हमारे द्वारा लिखाई यह लेख आपको कितना पसंद आया आप हमें जरूर बताएं हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment