Sunday 31 January 2021

बस की ऑटोबायोग्राफी Autobiography of bus in hindi language

 Autobiography of bus in hindi language

मैं बस यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती हूं यही मेरा कार्य है । सुबह-सुबह ही मेरा ड्राइवर मुझे बस स्टॉप से उठाता है और मुझे अपने मार्ग की ओर ले जाता है । मुझ में बैठकर कई सारे यात्री अपने लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं और जीवन में आगे बढ़ पाते हैं । 

मैं अपने जीवन में इसलिए खुश हूं क्योंकि मैं दिन में कई सारे लोगों की मदद कर पाती हूँ । जब मेरा जन्म हुआ तब मुझे बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि मैं 1 दिन में इतने लोगों की मदद कर पाऊंगी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यह सब कर पाती हूं । मैं दिन भर एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रियों को पहुंचाती रहती हूं । 

बस श्याम के समय ही मुझे आराम मिल पाता है । मैं अपने मालिक से ज्यादा कुछ नहीं चाहती बस मुझे डीजल चाहिए होता है और फिर मैं अपने मार्ग पर चलती जाती हूं । मेरा इंतजार कई यात्रियों को होता है जो बस स्टॉप पर काफी लंबे समय तक खड़े रहते हैं । वह मेरा इंतजार करते रहते हैं क्योंकि मैं उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचा पाती हूं । 

मेरा जीवन कई सालों का है यह मेरे ऊपर भी है इसके अलावा मेरे मालिक के ऊपर भी है कि वह मेरी किस तरह से देखभाल करता है । मेरा मालिक मुझे किस तरह से रखता है उसी हिसाब से मैं लंबे समय तक उसका साथ दे पाती हूं । मैं सड़कों पर मेरी जैसी कई बसों को देखती हूं जो यात्रियों को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं । 

मैं यात्रियों से उनके स्थान विशेष पर पहुंचाने के लिए उनसे कुछ नहीं लेती लेकिन मेरे कंडक्टर साहब यात्रियों से किराया लेते हैं लेकिन यात्री फिर भी खुश रहते हैं क्योंकि मेरी जैसी बसों में किराया अक्सर कम होता है । यदि यात्री बस के अलावा किसी अन्य साधन से जाते हैं तो उन्हें किराया महंगा पड़ता है । 

मुझ में सुविधा भी होती है और वह कम किराए में अपने स्थान पर पहुंच पाते हैं । मैं एबी रोड पर चलने वाली बसों मैं गुना से ग्वालियर तक का सफर तय करती हूं और गुना से ग्वालियर जाना मेरा रोजाना का ही कार्य होता है । मैं अपने इस कार्य से काफी खुश हूं । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेख बस की ऑटो बायोग्राफी एक काल्पनिक आर्टिकल है जो मैंने अपनी कल्पना के आधार पर लिखा है । आप इसे पढ़े और अपने दोस्तों में शेयर भी जरूर करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें ।

0 comments:

Post a Comment