Friday 29 January 2021

महानगर में असुरक्षित नारी पर निबंध Mahanagar mein asurakshit nari par nibandh

Mahanagar mein asurakshit nari par nibandh

महानगरों में असुरक्षित नारी ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में हर कोई बात करना चाहता है । आखिर महानगरों में नारी असुरक्षित क्यों देखी जाती है ।  हम सभी को इस बारे में विचार करना चाहिए और  महानगरों में नारी असुरक्षित ना रहे इस बारे में हमें कुछ करना चाहिए । 

आजकल हम देखें तो बदलते जमाने के साथ बहुत कुछ बदल रहा है । महानगरों का विकास भी तेजी से हो रहा है लेकिन विकास के साथ में महानगरों की एक समस्या असुरक्षित नारी भी है । जब तक असुरक्षित नारी महानगरों में है तब तक महानगरों को सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है । आखिर महानगरों में इस तरह की समस्या क्यों आती है यह विचारणीय है ।  

महानगरों के कई सारे लोग विदेशी संस्कृति को अपनाते हैं । विदेशी संस्कृति के अनुसार ही वह अपना पहनावा रखते हैं । आजकल कटी भटी शॉर्ट ड्रेस महानगरों की वेशभूषा हो गई है जिस वजह से भी महानगरों की महिलाएं असुरक्षित होती जा रही हैं । महिलाओं को चाहिए कि वह विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और विदेशी कपड़े बिल्कुल भी ना पहने । 

भारतीय संस्कृति के अनुसार अपने पहनावे को रखें तो काफी हद तक हमारे महानगरों की नारी सुरक्षित रहेगी । आजकल हम देखें तो महानगरों में कई सारे ऐसे लोग होते हैं जो मां बाप के द्वारा दी जाने वाली जरूरत से ज्यादा छूट के कारण बिगड़ चुके होते हैं और कई ऐसे कार्य करते हैं जिस वजह से महिलाएं शहरों में असुरक्षित महसूस करती हैं । 

ऐसी समस्या आने वाले समय में ना हो इसके लिए चाहिए कि मां बाप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे महिलाओं के प्रति सम्मान रखने की बात सिखाएं तभी महानगरों की यह समस्या दूर हो सकती है ।

इसके अलावा हम देखते हैं कि मां बाप कई ऐसे फिल्म में टीवी सीरियल देखते हैं जो केवल ज्यादा उम्र के लोग ही देख सकते हैं लेकिन थोड़ा ध्यान नहीं देने के कारण यदि बच्चे इस तरह के सीरियल या फिल्में देखते हैं तो उन पर कई तरह का नकारात्मक प्रभाव होता है और बच्चों की सोच भी कुछ उसी तरह की हो जाती है और बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाता है । 

बच्चों के भविष्य बर्बाद होने के साथ में समाज पर भी इसका बुरा असर पड़ता है । इस तरह की घटनाएं सामने ना आए इसके लिए मां-बाप को चाहिए कि वह अपने बच्चों के प्रति विशेष रुप से ध्यान दें और अपने बच्चों के सामने इस तरह के सीरियल ना देखे  जिससे उन पर गलत प्रभाव हो । मां-बाप को चाहिए कि वह अपने बच्चों को महिलाओं को सम्मान देना सिखाएं । 

हम सभी को सोचना चाहिए कि महिलाएं शुरू से ही पूजनीय है । लक्ष्मी का अवतार समझी जाती हैं लेकिन यदि उनके साथ महानगरों में कुछ गलत होता है तो इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता । महिलाओं की सुरक्षा के लिए महानगर की पुलिस को विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए । 

पुलिस को महानगरों की महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े नियम कानून बनाने चाहिए । सरकार को इस और विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए  तभी  हमारे महानगरों की महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा लेख Mahanagar mein asurakshit nari par nibandh 
आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें ।

0 comments:

Post a Comment