Saturday 5 December 2020

मेरा रोल मॉडल पेरेंट्स पर निबंध My role model is my parents essay in hindi

My role model is my parents essay in hindi

हर किसी के जीवन में एक रोल मॉडल होता है। इस रोल मॉडल से प्रेरणा लेकर इंसान जीवन में आगे बढ़ता जाता है, वह कई परेशानियों का सामना करता है। वास्तव में बहुत सारे लोगों के साथ ऐसा ही होता है मेरे भी रोल मॉडल है। मेरे रोल मॉडल मेरे पेरेंट्स हैं।

 मेरे पेरेंट्स जिस तरह से कामयाबी की बुलंदियों को छूते जा रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने अपने जीवन में परिश्रम करके सफलता हासिल की है वास्तव में वह मेरे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। बहुत से बच्चे होते हैं जो अपने रिश्तेदारों या पड़ोस वालों को देखकर उनकी तरह बनने की सोचते हैं लेकिन सच मे मैं किसी और की तरह नहीं बल्कि मैं अपने पेरेंट्स की तरह बनना चाहता हूं क्योंकि मेरे पेरेंट्स मेरे रोल मॉडल हैं। मेरे माता-पिता दोनों ही मेरे रोल मॉडल हैं। 

मेरे पिता जोकि पहले काफी गरीब थे लेकिन उन्होंने काफी मेहनत की जीवन में, संघर्ष किया और आज वह सफल हैं। मेरी मां ने हमेशा अपने पति का साथ निभाया हैं, कभी भी उन्हें उनके कार्यों में रोका नहीं बल्कि प्रेरित किया। वास्तव में मैं अपने माता-पिता के बारे में सोचकर काफी खुश होता हूं। मेरे माता-पिता मेरे रोल मॉडल हैं, मेरे माता-पिता दोनों ही बिजनेस करते हैं।

 मेरे पिता जो भी कार्य करते हैं उनकी हर तरह से मदद करने के लिए मेरी माँ हमेशा साथ देती है।वास्तव में मेरे पेरेंट्स ने जिस तरह से हमारे घर का कारोबार आगे बढ़ाया है वह हम सभी बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। मैं भी अपने पेरेंट्स की तरह एक बिजनेसमैन बनना चाहूंगा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से अपने बिजनेस को और भी ऊंचाई पर पहुंचाने की कोशिश करूंगा।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल My role model is my parents essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें, इसी के साथ में हमारे इन आर्टिकल को फेसबुक, ट्विटर पर शेयर करें जिससे हमें प्रोत्साहन मिल सके।

0 comments:

Post a Comment