Saturday 19 December 2020

मेरा महाविद्यालय पर निबंध Essay on my college in hindi

Essay on my college in hindi

महाविद्यालय हर किसी विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। महाविद्यालय एक बहुत बड़ा कई सारे क्लास रूम का बना हुआ होता है जिसमें अलग-अलग सब्जेक्ट के अलग-अलग विद्यार्थी अपनी अलग-अलग क्लास रूम में पढ़ाई करते हैं। 



विद्यार्थी महाविद्यालय में पढ़ाई करते हैं, अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई से संबंधित अपनी कई समस्याएं शिक्षकों के सामने रखते हैं और शिक्षकों से अपनी समस्याओं को दूर करते हैं। मेरा महाविद्यालय कुछ ऐसा ही है जिसमें बहुत सारे क्लासरूम है। मेरा महाविद्यालय तीन मंजिला है पहली मंजिल पर लगभग 20 से ज्यादा क्लासरूम हैं जिनमें अलग-अलग तरह की पढ़ाई करने वाले मेरे जैसे छात्र पढ़ाई करते हैं। 

इन सभी क्लास रूम में विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेबल भी रखी हुई हैं एवं सामने एक ब्लैकबोर्ड भी है जिसपर शिक्षक विद्यार्थियों को उनके सवालों के उत्तर समझाने की कोशिश करते हैं। दूसरी मंजिल पर भी इसी तरह के लगभग 20 से ज्यादा क्लास रूम है एवं तीसरी मंजिल पर भी 20 से ज्यादा क्लासरूम है लेकिन मेरे महाविद्यालय का तीसरी मंजिल की बनावट का अभी कार्य चालू है, जिस वजह से तीसरी मंजिल पर कोई भी विद्यार्थी अभी पढ़ाई नहीं करता है। 

मेरे महाविद्यालय में मेरा क्लासरूम सबसे नीचे ही है। मेरे महाविद्यालय में जैसे ही हम सबसे पहले अंदर प्रवेश करते हैं तो एक बड़ा सा दरवाजा है जिससे हम सभी को गुजरकर जाना होता है उसके बाद जैसे ही हम अंदर प्रवेश करते हैं तो एक बहुत बड़ा हॉल है, इसके पास में ही एक बगीचा है जिसमें विद्यार्थी अपने लंच टाइम में घूमते फिरते देखे जाते हैं। 

वास्तव में जैसे ही हम अंदर प्रवेश करते हैं तो एक बड़ा सा चैनल गेट हमें देखने को मिलता है इससे गुजरते हुए हम जैसे ही अंदर प्रवेश करते हैं तो मां सरस्वती जी का छोटा सा मंदिर हमें दिखाई देता है, जहां पर विद्यार्थी के प्रवेश करने के बाद सभी विद्यार्थी माता सरस्वती का वंदन करते हैं और फिर अपने अपने क्लास रुम में प्रवेश करते हैं। 

मेरे महाविद्यालय में जैसे ही मैं और अंदर प्रवेश करता हूं तो दो-चार क्लासरूम के बाद पांचवी क्लास में क्लासरूम मेरा है। मेरे क्लास रूम में बहुत सारी टेबले लगी हुई हैं। इन सभी टेबल पर हम बैठकर पढ़ाई करते हैं। क्लास रूम में एक बड़ा सा ब्लैकबोर्ड भी है जिसपर हमारे अध्यापक लिखकर विद्यार्थियों को समझाते हैं। वास्तव में मेरा महाविद्यालय मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और मैं लगभग रोजाना ही महाविद्यालय जाता हूं। 

दोस्तों द्वारा लिखा यह आर्टिकल Essay on my college in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।


0 comments:

Post a Comment