Monday 9 November 2020

यदि पानी की टोटी बोलने लगे पर निबंध Yadi pani ki toti bolne lagi to nibandh

Yadi pani ki toti bolne lagi to nibandh

यदि पानी की टोटी बोलने लगे तो कितना अच्छा हो, जल्दी हमारे हाथ गंदे हो तो पानी की टोटी हमसे बोलेगी आ जाओ अपने हाथ धो लो। यदि पानी की टोटी बोलने लगे तो वास्तव में काफी खुशी होगी क्योंकि हमने कभी भी पानी की टोटी को बोलते हुए नहीं देखा है।

पानी की टोटी बोलने लगे तो घर में बोरियत महसूस ना हो। जब भी हम फ्री हो तो पानी की टंकी के पास जाकर उनसे बातें करने लगे, बच्चे जो पानी की टोटी के साथ खेलते रहते हैं वह खेलने के साथ में पानी की टोटी से बातें भी करते रहे तो कुछ अलग ही आनंद होगा। पानी की टोटी बोलने लगे तो कोरोनावायरस का संक्रमण भी कम होता चला जाएगा क्योंकि जब भी आप घर पर आओगे तो पानी की टोटी आपसे हाथ धोने का कहने लगेगी और वह तब तक आप से हाथ होने का कहेगी जब तक कि आप सही तरह से हाथ नहीं धो लेते। 

छत पर रखीपानी की टंकी में जब पानी खत्म हो जाएगा तो पानी की टोंटी आपसे कह सकेगी कि मुझमें पानी खत्म हो गया है ऊपर की पानी की टंकी को भर दो तो हम तुरंत छत पर रखी पानी की टंकी को भर देंगे। अक्सर मां-बाप बच्चों को हाथ धोने के बारे में सिखाते हैं कि कब-कब उन्हें हाथ धोना है लेकिन यदि टोटी बोलने लगे तो मां-बाप को अपने बच्चों से यह सब कहने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी तो टोटी खुद बच्चों से कहेगी कि आ और हाथ धो ले तो कितना अच्छा लगेगा। 

अक्सर घर में बहुत से लोग टोटी को चालू छोड़ देते हैं या आधी बंद करते हैं जिससे टोटी से पानी निकलता जाता है लेकिन यदि टोटी बोलने लगे तो वह आपको आवाज लगाएगी और कहेगी कि चल आ जा और मुझे बंद कर जा जिससे पानी फिजूल में ना बहे।

दोस्तों पानी की टोटी बोलने लगे पर मेरे द्वारा लिखा यह लेख Yadi pani ki toti bolne lagi to nibandh आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें।

0 comments:

Post a Comment