Friday 6 November 2020

सड़क दुर्घटना जिम्मेदार कौन निबंध Nibandh on sadak durghatna jimmedar kaun in hindi

Nibandh on sadak durghatna jimmedar kaun in hindi

सड़क दुर्घटना जिम्मेदार कौन? यह हर कोई जानना चाहता है। आजकल हम देख रहे हैं कि लोग तेजी से वाहन चलाते हैं हैं जिस वजह से सड़क दुर्घटना आए दिन हमें देखने को मिलती है। सड़क दुर्घटना के बारे में अखबारों में भी हम पढ़ते रहते हैं। सड़क दुर्घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इंसाफ दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन है यह जानना हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब सड़क दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन है हम नहीं समझ सकते तब तक हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक नहीं सकते।

सड़क दुर्घटना जिम्मेदार कौन- सड़क दुर्घटना होने का जिम्मेदार कोई एक नहीं है बल्कि बहुत से लोग हैं जो इन सड़क दुर्घटनाओं का कारण है। सड़क दुर्घटना होने का कारण सबसे पहले एक वाहन चालक है जो वाहन चलाता है। वाहन चालक की जिम्मेदारी होती है कि वह सड़क पर वाहन चलाने के पूरे नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटना से बच सके लेकिन बहुत सारे वाहन चालक इन वाहन चलाने के नियमों, निर्देशों को नहीं मानते और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं या फिर अपने परिवार पर बोझ बन जाते हैं। 

वाहन चालकों को चाहिए कि वह सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं और दुर्घटना के शिकार होने से बचे। वाहन चालकों के अलावा सड़क दुर्घटना होने का जिम्मेदार वहां की प्रशासन को भी माना जा सकता है क्योंकि अक्सर देखा गया है कि प्रशासन के लोग सड़क के मार्ग को ठीक नहीं करवाते, कई जगह सड़कों पर गड्ढा भी देखने को मिलता है जिससे कई तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं, प्रशासन के लोगों का कार्य है कि वह सड़कों को तंदुरुस्त करें जिससे दुर्घटना ना हो। 

इसके अलावा सड़क दुर्घटना होने का जिम्मेदार दोनों तरफ़ के वाहन चालाक हो सकते हैं क्योंकि कहते हैं कि गलती किसी एक की नहीं होती। हां यह हो सकता है कि किसी एक की गलती ज्यादा हो तो दूसरे की गलती थोड़ी कम हो लेकिन लगभग हर तरह के केस में ज्यादातर गलती दोनों तरफ की होती है, दोनों तरफ के वाहन चालको को चाहिए कि वह बड़ी ही सावधानी से वाहनों को चढ़ाएं, ऐसे स्थानों पर विशेष रूप से ध्यान दें जहां पर भीलवाड़ अधिक होती हो वहां पर बड़ी ही सावधानी से धीमी गति से वाहन चलाएं। 

अगर आप ऐसा करते हैं तो दुर्घटना के शिकार होने से बच सकते हैं। दुर्घटना का जिम्मेदार वाहन चालकों की लापरवाही भी है। कई वाहन चालक ऐसे होते हैं जो अपनी गाड़ी को ठीक तरह से भी नहीं रखते हैं। कोई कोई सी गाड़ियों में न तो हॉर्न होता है और ना ही ही ब्रेक होता है जिस वजह से वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होन पड़ता है। वास्तव में हम देखे हैं तो सड़क दुर्घटना का जिम्मेदार कोई एक नहीं बल्कि बहुत से होते हैं जिनकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं हम सभी को देखने को मिलती हैं।

दोस्तों मुझे बताएं कि सड़क दुर्घटना पर मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Nibandh on sadak durghatna jimmedar kaun in hindi आपको कैसा लगा।

0 comments:

Post a Comment