Tuesday 3 November 2020

साफ सफाई पर निबंध Saaf safai essay in hindi

Saaf safai essay in hindi

साफ सफाई रखना बेहद जरूरी होता है। साफ सफाई रखने से हम सभी को एक नहीं कई सारे फायदे होते हैं। हमें साफ सफाई अपने घर की भी रखनी चाहिए साथ में अपने आसपास की साफ-सफाई का भी हमें विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक के सभी कर्तव्य हमें निभाने चाहिए। 


हमें चाहिए की साफ सफाई रखने के साथ में हम स्वच्छता अभियान में भी भाग लें और इस अभियान को तेजी से बढ़ाने में मदद करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्वच्छता अभियान से जुड़कर अपने घर की एवं आसपास की साफ सफाई रखने में सहयोग प्रदान करें और हम सभी कई तरह की व्याधियो से बच पाएं।

साफ सफाई कैसे करें- साफ सफाई करने के लिए हमें चाहिए कि हम अपने घर में इधर-उधर कचरा ना डालें, घर में एक कूड़ादान बना लें, उसी में ही घर का कचरा डालें। बच्चों को भी विशेष रूप से समझाएं जिससे घर में कचरा ना हो। यदि घर में कचरा होगा तो जाहिर सी बात है मच्छर, मक्खी घर में चारों ओर मंडराते रहेंगे और कई तरह की बीमारियों के शिकार हम हो सकते हैं। 

हमें चाहिए कि हम सुबह शाम झाड़ू लगाएं और सप्ताह में कम से कम एक बार दीवारों, अलमारियों की साफ-सफाई भी जरूर करें, घर में रखे सामानों को भी कपड़े से अच्छी तरह से साफ करें, घर के बिस्तरो को रोजाना साफ करें इस तरह से हम साफ सफाई कर सकते हैं।

इसके अलावा हमें चाहिए कि हम घर के बाहर भी साफ सफाई रखने के बारे में विशेष रुप से ध्यान दें, घर के बाहर कूड़ा कचरा एकत्रित ना करें, कचरा कूड़ेदान में ही डालें, कचरे को सूखे एवं गीले कचरे के डिब्बे में ही डालें जिससे खाद्द उसके द्वारा बनाई जा सके। बच्चों, बूढ़ों, नौजवान एवं महिलाओं सभी की जिम्मेदारी है कि वह घर के बाहर भी साफ सफाई जरूर रखें। 

गांव एवं शहर जहां पर भी आप रहते हैं वहां पर व्यर्थ में इधर-उधर कचरा न फेंखे, यह गंदी आदत है। जब हम साफ सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखेंगे तभी हमारा वातावरण स्वच्छ होगा और हम स्वस्थ होंगे।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा साफ सफाई पर निबंध Saaf safai essay in hindi आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं, हमारे आज के इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करें।

0 comments:

Post a Comment