Saturday 31 October 2020

किताब पढने की आदत पर निबंध Essay on habit of reading books in hindi

Essay on habit of reading books in hindi

किताब पढ़ने की आदत हर किसी को होनी चाहिए क्योंकि किताब पढ़ने की आदत बहुत ही अच्छी आदत होती है। किताब पढ़ने से हमें कई तरह का ज्ञान प्राप्त होता है, हम ज्ञान प्राप्त करने के साथ में अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और समय को बहुत ही बेहतरीन ढंग से गुजार सकते हैं। 

मनुष्य में कई तरह की आदत होती हैं कुछ अच्छी तो कुछ बुरी आदत होती हैं लेकिन यदि एक भी अच्छी आदत होती है तो वह सफलता की बुलंदियों को छू सकता है। ऐसी ही यह आदत है यदि हम सभी अपने जीवन में किताबें पढ़ने की आदत डालें तो हम आसानी से अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं और मार्ग में आने वाली मुसीबतों का आसानी से समाधान निकाल सकते हैं। 

किताब पढ़ने की आदत जिसको भी होती है हर कोई उस व्यक्ति की तारीफ करता है। कई लोगों को बचपन से ही किताब पढ़ने की आदत होती है तो कुछ लोगों को जवानी से किताबें पढ़ने की आदत लग जाती हैं लेकिन कुछ लोगों को किताबें पढ़ना अच्छा नहीं लगता, यह सही नहीं है। किताबें पढ़ने की आदत तो होना ही चाहिए क्योंकि किताबें बोलती नहीं है लेकिन फिर भी हमसे बहुत सी बातें कहती हैं। मनुष्य किताबों से बहुत कुछ सीखता है किताबों के जरिए ही वह अपने लक्ष्य तक पहुंच पाता है। 

लोगों को किताबें पढ़ने की आदत होना बहुत ही अच्छी आदत है। कई लोग सुबह जल्दी जागकर किताबें पढ़ते हैं तो कुछ लोग रात में सोने से पहले किताबें पढ़ते हैं तो कई लोग दोपहर में फ्री होने पर किताबें पढ़ते हैं। कुछ लोगों को तो किताबें पढ़ने की इतनी आदत होती है कि वह कभी भी किताबें पढ़ने लगते हैं। कई लोग लंबे समय तक किताबें पढ़ते रहते हैं वास्तव में यदि अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ी जाएं तो हम सभी अपने जीवन में बहुत कुछ बदलाव ला सकते हैं। किताब पढ़ने की आदत किसी भी विद्यार्थी को हो सकती है। 

किताबें पढ़ने की आदत किसी नौकरी करने वाले या व्यापारी को भी हो सकती हैं यह जिसको भी होती है वह आसानी से अपनी समस्याओं का हल खोज लेता है। जो किताबों से सीखता है उसे गुरुओं की मदद लेने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ पाती, वह किताबों को ही अपना गुरु मानता है। 

कई बच्चों को कॉमिक्स की किताबें पढ़ने की आदत होती हैं तो किसी किसी को कई तरह की मनोरंजक कहानियां, प्रसंग आदि पढ़ने की आदत होती है तो कई लोगों को सुबह सुबह के अखबार पढ़ने की आदत होती है तो किसी किसी को अपनी पढ़ाई की किताबें पढ़ने की आदत होती है। 

किताबें कोई सी भी विषय की हो वह हमें उस विषय की जानकारी तो देती हैं लेकिन यदि हमें ऐसी किताबें पढ़ने की आदत है जो हमारे विषय से संबंधित हैं तो हमारे दोनों काम हो सकते हैं एक तो हमारा मनोरंजन भी होगा साथ में हम अपने लक्ष्य के लिए भी लगातार मेहनत करते जाते हैं और आगे बढ़ते जाते हैं। वास्तव में किताबें पढ़ने की आदत सबसे अच्छी आदत है हर एक नौजवान को बच्चे को बुजुर्ग माता बहनों को सभी को किताबें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि किताबें हमें बहुत कुछ सिखाती हैं।

दोस्तों किताबें पढ़ने की आदत पर मेरे द्वारा लिखा यह निबंध Essay on habit of reading books in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें बताएं कि यह निबंध आपको कितना पसंद आया।

0 comments:

Post a Comment