Saturday 31 October 2020

आसपास की सफाई पर निबंध Aas paas ki safai par nibandh

Aas paas ki safai par nibandh

आसपास की सफाई होना बहुत ही जरूरी है। आसपास की सफाई हम सभी मिलकर कर सकते हैं। हम सभी को अपने घरो की साफ सफाई तो रखना ही चाहिए, साथ में अपने घर के बाहर आसपास की सफाई का भी विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए क्योंकि आसपास के क्षेत्र में हमारे बच्चे खेलते रहते हैं। 

यदि आसपास की सफाई नहीं होती तो ना तो किसी का ठीक तरह से खेलने में मन लगता और ना ही पढ़ाई करने में मन लगता। आसपास की साफ-सफाई करना बहुत ही जरूरी है। आसपास की साफ-सफाई यदि नहीं होती तो घर पर रहने में भी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

यदि घर पर कोई बीमार होता है तो आसपास के इलाके में वह भ्रमण करने के लिए जाता है तो साफ सफाई ना होने की वजह से वह और भी बीमार होता जाता है। आसपास की साफ सफाई नहीं होती तो घर में कई लोगों को कई तरह की बीमारियां धीरे-धीरे होने लगती हैं, सर्दी खांसी, बुखार जैसी समस्या आसपास के इलाकों में समय-समय पर होती रहती है।

इन सबसे बचने के लिए आसपास की साफ सफाई करना बेहद जरूरी है। आसपास की सफाई आसपास की हम सभी मिलकर कर सकते हैं। हमारे आस पास जितने भी लोग रहते हैं उन सभी का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखें। कई लोग ऐसा भी सोचते हैं कि हमारा पड़ोसी जब साफ-सफाई आसपास की रखेगा तभी हम आसपास की साफ सफाई करेंगे, हमें यह सब ना सोचते हुए खुद से अपने घर के आस-पास की साफ-सफाई रखने के बारे में सोचना चाहिए। 

हमे हमेशा सुबह शाम कचरे को साफ करना चाहिए, आसपास के क्षेत्र में व्यर्थ का पानी एकत्रित नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मच्छर, मक्खी आदि आस पास रहते हैं, वह घर के अंदर भी प्रवेश करते रहते हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां से हम सभी को खतरा होता है। हम सभी को इस तरह की परिस्थिति से ना गुजरना पड़े इसलिए सबको मिलकर अपने घर के आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई करना चाहिए जिससे घर के बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान, महिलाएं सभी सुकून से अपने जीवन को जी सके।

दोस्तों आसपास की सफाई पर मेरे द्वारा लिखा यह निबंध Aas paas ki safai par nibandh आपको कितना पसंद आया मुझे जरूर बताएं और इस आर्टिकल को दोस्तों में शेयर भी करें।

0 comments:

Post a Comment