Monday 2 November 2020

खिलौने पर निबंध Essay on khilone in hindi

Essay on khilone in hindi

खिलौने जो कि बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। खिलौने की वजह से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। खिलौने तरह तरह के होते हैं जैसे कि छोटी सी गुड़िया, गुद्धा, कार, छोटी मोटर साईकिल, साईकिल, छोटा हाथी, घोड़ा, बैल, गाय सभी तरह के खिलौने होते हैं। 

कुछ इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक खिलौने भी होते हैं जो कि नई तकनीक से चलते हैं जिन्हें देखकर बच्चे बहुत ही खुश हो जाते हैं, उनकी ओर काफी आकर्षित भी होते हैं। कई तरह के खिलौने जो बैटरी या सेल के माध्यम से चलते हैं वह काफी आकर्षक होते हैं जो बच्चों के चेहरे पर खुशी ला देते हैं, बच्चे ऐसे खिलौनों के पीछे घूमते रहते हैं। कई खिलौने ऐसे होते हैं जो तरह-तरह की आवाज निकालते हैं बच्चो के रोते समय यदि हम उन खिलौनों को बच्चों के पास लाते हैं तो वह मुस्कुराने लगते हैं। 

कई खिलौने उड़ने वाले भी होते हैं जो घर के चारों ओर घूमते रहते हैं। बच्चों के खिलौनों में रेल गाड़ी, ट्रक, कार, रिक्शा आदि भी होते हैं जो कि प्लास्टिक के बनाए जाते हैं, जो जमीन पर चलते हैं। इसके अलावा कई खिलौने पानी में तैरने वाले भी होते हैं ऐसे खिलौने में नाव, जहाज आदि होते हैं। खिलौने बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं जो बच्चों को अपनी और लुभाते हैं। 

अक्सर हम देखते हैं कि हमारे मोहल्ले में खिलौने बेचने वाले भी आते हैं यह खिलौने बेचने वाले चार पहिए के थैले या फिर सिर पर टोकरी रखकर उसमें खिलौने रखकर बच्चों को लुभावना देते हुए देखे जाते हैं। बच्चे ऐसे खिलौने वाले के पास दौड़ते हुए चले जाते हैं क्योंकि बच्चों को खिलौने बहुत ही पसंद आते हैं। कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक रोबोट भी बच्चों का एक खिलौना है जोकि जब चलता है तो बच्चों को खुश कर देता है। 

इसके अलावा कई तरह के जोकर भी होते हैं जो इलेक्ट्रॉनिक तरीके से चलाए जाते हैं, यह बच्चों का काफी मनोरंजन करते हैं, कई तरह की गेंद भी होती हैं जो बच्चों को अपनी और आकर्षित करती है बच्चे पूरे घर में उस गेंद के पीछे पीछे घूमते हुए देखे जाते हैं। छोटे बच्चे ऐसे खिलौनों को देखकर काफी खुश हो जाते हैं।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आरतीकल Essay on khilone in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें, हमें बताएं कि यह आर्टिकल आपको कितना अच्छा लगा।

0 comments:

Post a Comment