मेरा शौक डांस पर निबंध
मेरा शौक डांस करना है। जिंदगी में हर एक व्यक्ति का अपना अपना शौक होता है व्यक्ति हर हालत में अपने इन शौक को पूरा करना चाहता है। किसी को खाना बनाना पसंद है तो किसी का शौक क्रिकेट खेलना है तो किसी का शौक पढ़ाई करना है, ऐसे ही अलग-अलग लोगों के अलग-अलग शौक होते हैं जो उसे उसकी सोच के अनुसार समय के साथ हो जाते हैं। ऐसा ही मेरा एक शौक है डांस करना दरअसल डांस करना मुझे बचपन से ही पसंद है।
my hobby dance essay in hindi
जब मैं अपने स्कूल में पढ़ता था तो मेरे स्कूल में मैं बहुत ही फेमस था क्योंकि मेरी डांस करने की अदा और मेरा डांस हर किसी को भाता था, हर कोई मेरे डांस की प्रशंसा करता था। मेरे स्कूल में जब भी शनिवार को कविता और डांस की प्रतियोगिता होती थी तो मुझे काफी प्रशंसा सुनने को मिलती थी, कई कार्यक्रम जब स्कूल में होते थे तो मेरे दोस्त, स्कूल टीचर सभी मुझे डांस करने के लिए प्रेरित करते थे। मैं उनकी बातों को बिल्कुल भी मना नहीं कर पाता था और कार्यक्रमों में डांस करता था।
कई स्कूल की जो डांस प्रतियोगिताएं होती थी उसमें मैं हमेशा हिस्सा लेता था और ज्यादातर मैं ही उन स्कूल की प्रतियोगिताओं में जीतता था। बचपन से ही मुझे डांस करने का एक शौक हो गया था। आज मैं भले ही बड़ा हो गया हूं लेकिन डांस करने का शौक मेरा कम नहीं होता जब भी परिवार या रिश्तेदारों के यहां कार्यक्रम होता है तो अकस्मात मुझे डांस करने की इच्छा होने लगती है। मेरा शौक ही डांस करने का है इसलिए मैं हमेशा डांस करने के लिए तैयार रहता हूं।
जब मैं बड़ा हुआ तो अपने डांस को और बेहतर बनाने के लिए मैंने कुछ संस्थानों में भी एडमिशन लिया जहां पर मुझे डांस करना सिखाया जाता था। यहां के अध्यापक और मेरे साथी भी मेरे डांस करने की कला से काफी प्रभावित थे, मैं जल्द ही अपने शिक्षण संस्थान में डांस करने में सबसे बेहतर बन गया, सभी लोग मेरी प्रशंसा करने लगे थे। मेरे डांस करने का शौक हमेशा मुझे रहता था। जब भी मैं घर पर फ्री रहता था तो म्यूजिक चलाकर डांस करता था।
डांस करना मुझे काफी खुशी देता था मैं हमेशा शाम के समय डांस करता हूं। मेरा शौक डांस करना जरूर ही कभी भी खत्म नहीं होगा।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल मेरा शौक डांस पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।
मेरा शौक डांस करना है। जिंदगी में हर एक व्यक्ति का अपना अपना शौक होता है व्यक्ति हर हालत में अपने इन शौक को पूरा करना चाहता है। किसी को खाना बनाना पसंद है तो किसी का शौक क्रिकेट खेलना है तो किसी का शौक पढ़ाई करना है, ऐसे ही अलग-अलग लोगों के अलग-अलग शौक होते हैं जो उसे उसकी सोच के अनुसार समय के साथ हो जाते हैं। ऐसा ही मेरा एक शौक है डांस करना दरअसल डांस करना मुझे बचपन से ही पसंद है।
my hobby dance essay in hindi
जब मैं अपने स्कूल में पढ़ता था तो मेरे स्कूल में मैं बहुत ही फेमस था क्योंकि मेरी डांस करने की अदा और मेरा डांस हर किसी को भाता था, हर कोई मेरे डांस की प्रशंसा करता था। मेरे स्कूल में जब भी शनिवार को कविता और डांस की प्रतियोगिता होती थी तो मुझे काफी प्रशंसा सुनने को मिलती थी, कई कार्यक्रम जब स्कूल में होते थे तो मेरे दोस्त, स्कूल टीचर सभी मुझे डांस करने के लिए प्रेरित करते थे। मैं उनकी बातों को बिल्कुल भी मना नहीं कर पाता था और कार्यक्रमों में डांस करता था।
कई स्कूल की जो डांस प्रतियोगिताएं होती थी उसमें मैं हमेशा हिस्सा लेता था और ज्यादातर मैं ही उन स्कूल की प्रतियोगिताओं में जीतता था। बचपन से ही मुझे डांस करने का एक शौक हो गया था। आज मैं भले ही बड़ा हो गया हूं लेकिन डांस करने का शौक मेरा कम नहीं होता जब भी परिवार या रिश्तेदारों के यहां कार्यक्रम होता है तो अकस्मात मुझे डांस करने की इच्छा होने लगती है। मेरा शौक ही डांस करने का है इसलिए मैं हमेशा डांस करने के लिए तैयार रहता हूं।
जब मैं बड़ा हुआ तो अपने डांस को और बेहतर बनाने के लिए मैंने कुछ संस्थानों में भी एडमिशन लिया जहां पर मुझे डांस करना सिखाया जाता था। यहां के अध्यापक और मेरे साथी भी मेरे डांस करने की कला से काफी प्रभावित थे, मैं जल्द ही अपने शिक्षण संस्थान में डांस करने में सबसे बेहतर बन गया, सभी लोग मेरी प्रशंसा करने लगे थे। मेरे डांस करने का शौक हमेशा मुझे रहता था। जब भी मैं घर पर फ्री रहता था तो म्यूजिक चलाकर डांस करता था।
डांस करना मुझे काफी खुशी देता था मैं हमेशा शाम के समय डांस करता हूं। मेरा शौक डांस करना जरूर ही कभी भी खत्म नहीं होगा।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल मेरा शौक डांस पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।
0 comments:
Post a Comment