Monday 13 July 2020

मेरा शौक खाना बनाना या कुकिंग करना निबंध my hobby cooking essay in hindi

मेरा शौक खाना बनाना या कुकिंग करना निबंध

जीवन में लोगों के अलग-अलग शौक होते हैं लोग अपने शौक को हर हालत में पूरा करना चाहते हैं मेरा भी एक शौक है खाना बनाना, मैं एक ग्रहणी हूं और खाना बनाना बहुत ज्यादा पसंद करती हूं क्योंकि खाना बनाने के साथ मुझे नए नए एक्सपेरिमेंट करने में अच्छा लगता है। खाने की नई नई डिश बनाना, नए-नए व्यंजन बनाना मुझे काफी अच्छा लगता है।

      my hobby cooking essay in hindi

 मैं हमेशा यह करती रहती हूं बहुत-सी महिलाओं को खाना बनाने में बोरियत महसूस होती है लेकिन मुझे बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होती मैं रोजाना अपने खाने को और भी बेहतर स्वादिष्ट बनाने की कोशिश करती हूं। यदि कोई मेरे खाने की तारीफ करता है तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं होता मैं रोज सुनना चाहती हूं।

 मैं बचपन में जब स्कूल में पढ़ती थी तो मैंने खाना बनाने की एक प्रतियोगिता में भाग भी लिया था और उस प्रतियोगिता में मैं प्रथम श्रेणी से पास हुई थी। अक्सर हम देखते हैं की जो लड़कियां पढ़ाई करती हैं हां वह ज्यादातर खाना बनाने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाती लेकिन मुझे खाना बनाने में शुरू से ही रुचि थी इसलिए मैं पढ़ाई में भी ज्यादा ध्यान देती थी साथ में खाना बनाने में भी ज्यादा ध्यान देती थी। मैं बचपन में भी अपने घर में सबसे स्वादिष्ट खाना बनाती थी हर कोई घर में मेरी तारीफ करता था।

 आज भी मेरा सबसे अच्छा शौक खाना बनाना ही है अगर घर पर कोई मेहमान आते हैं तो मैं ज्यादातर नए नए पकवान बनाती हूं जो उन्हें बहुत ही पसंद आते हैं। खाना बनाने में मैं ऐसी सभी सामग्री का उपयोग करती हूं जिनका उपयोग करने से खाना स्वादिष्ट हो जाता है मुझे खाना बनाना इसलिए भी पसंद है क्योंकि मैं खाना बनाने में और भी कुछ नया, अच्छा करती हूं। रोज यह प्रयत्न करती हूं कि खाना को नए ढंग से,अच्छी तरह से बनाया जाए मैं खाना बनाने में कई ऐसी नई-नई व्यंजन, सब्जियां भी बनाती हूं जो हो सकता है ज्यादातर महिला कभी भी ना बनाती हो।

 अक्सर खाना बनाने के मेरे शौक को देखते हुए आस पड़ोस की महिलाएं भी मुझसे खाना बनाना सीखते हैं मैं कभी किसी को मना नहीं करती भले ही मम्मी मेरा दिन में समय अधिकतर खाना बनाना सिखाने में लगे लेकिन मैं बोर नहीं होती क्योंकि खाना बनाना मेरा शौक है और यह शौक मुझे बचपन से ही है।

 दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह मेरा शौक खाना बनाना या कुकिंग करना निबंध, आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

0 comments:

Post a Comment