Wednesday 6 May 2020

समय गवाने की हानि पर निबंध samay gavane ki hani par nibandh

समय गवाने की हानि पर निबंध

हम सभी जानते हैं कि समय काफी महत्वपूर्ण होता है हर एक इंसान को समय का महत्व समझना चाहिए और समय को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए क्योंकि समय गवाने की हानी बहुत होती है क्योंकि गवाया हुआ समय कभी भी वापस नहीं आता कि हम उस समय को दोबारा से उपयोग कर सकें।


 ऐसा कभी भी नहीं होता हमें चाहिए कि हम अपने जीवन के हर एक पल को बहुत ही बेहतरीन ढंग से जिए अपने समय का सदुपयोग करें अपने जीवन के समय में हम कुछ ऐसा करें जिससे हम अपने देश, समाज और परिवार वालों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकें यदि हम आलस्य के मारे सिर्फ समय गवा रहे हैं और इसका कोई भी महत्वपूर्ण उपयोग नहीं कर रहे हैं तो हमारा मनुष्य जीवन व्यर्थ है।


 समय गंवाने की कई सारी हानियां हो सकती हैं जिन्हें हमें जानना बहुत जरूरी है। समय गवाने से हमारे जीवन में हमें कोई भी अच्छा परिणाम नहीं मिलता जैसे कि यदि हम कोई कार्य करना प्रारंभ कर रहे हैं लेकिन हम आलस्य के कारण अपने समय का सदुपयोग किए बिना केवल उस कार्य को टालते रहते हैं तो यह समय गवाने की सबसे बड़ी हानि होती है हमें उस कार्य के कुछ भी अच्छे परिणाम नहीं मिल सकते हम निरंतर अपना समय बर्बाद करते रहते हैं जिससे जीवन में कुछ भी अच्छा परिवर्तन हमें देखने को नहीं मिलता।


समय गवाने की एक और हानि यह भी है कि हम समय गंवाने के बाद कुछ भी अच्छा नहीं कर पाते जिससे हम हमेशा दूसरों की नजर में बुरा साबित होते हैं और दूसरे हमारा मजाक उड़ाते हैं। समय को व्यर्थ गंवाने की वजह से हमारा जीवन बस व्यर्थ ही गुजरता जाता है हमारे जो निकट संबंधी होते हैं वह भी हमसे दूर होते जाते हैं क्योंकि जो समय का सदुपयोग करता है वह जीवन में हमेशा कुछ अच्छा करता है और लोग रिश्तेदार सभी उनके पास आना चाहते हैं उनकी संगति करना चाहते हैं लेकिन जिसने समय को व्यर्थ गवाया उसके साथ कोई भी रहना नहीं चाहता।


 यदि हम समय को अच्छे कार्यों में लगाते हैं तो हम कुछ ना कुछ नया सीखते हैं वहीं दूसरी ओर समय गंवाने की यह हानि है कि हम अपने गुजरे हुए समय से कुछ भी नया नहीं सीखते हैं जिससे हम जीवन में वही के वही रह जाते हैं और हमारा मनुष्य जीवन सार्थक नहीं हो पाता है। समय को व्यर्थ गंवाने की वजह से जीवन में हो सकता है कुछ बड़ी मुश्किलें आए जिससे हमारे जीवन में पछतावे के सिवा कुछ ना रहे अक्सर ऐसा ही कई बार हमें देखने को मिलता है कि समय को व्यर्थ गंवाने के बाद मनुष्य केवल पछतता रह जाता है क्योंकि समय कभी भी वापस लौटकर नहीं आता।


कई मनुष्य तो यह भी सोचते हैं कि काश किसी तरह से बो समय वापस लौट कर आ जाए तो मैं अपने जीवन में बहुत कुछ अच्छा करूं। समय को व्यर्थ गंवाने की वजह से हम निंदा के काबिल बनते हैं यानी लोग हमारी निंदा करते रहते हैं जो कि सही नहीं है यदि हम समय को व्यर्थ गबाते हैं तो हम कभी भी अपने जीवन को उस तरह का नहीं बना पाते जैसा कि हम सोचते हैं इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम समय गवाने की हानि के बारे में जाने और अपने जीवन में कुछ बड़ा बदलाव लाएं।


 अपने देश के लिए अपने समाज के लिए समय का सदुपयोग करके कुछ अच्छा करें तभी हम अपने मनुष्य जीवन को सार्थक बना सकते हैं।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा मुझे जरूर बताएं इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें।

0 comments:

Post a Comment