Essay on indian army in hindi
भारतीय सेना एक ऐसी सेना है जो पूरी दुनिया में विख्यात है भारतीय सेना दुश्मनों का डटकर मुकाबला करती है कई बड़े-बड़े युद्ध भारतीय सेना ने जीते हैं. हमारे भारत की सेना में कई तरह की सेना है जैसे की थल सेना, वायु सेना, जल सेना इन सभी सेनाओं का उद्देश्य देश की सुरक्षा का है यह सेना देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.
Essay on indian army in hindi
थल सेना थल मार्ग से आ रहे दुश्मनों का मुकाबला करती है. जल सेना जल मार्ग से आ रहे दुश्मनों का मुकाबला करती है एवं वायु सेना वायु मार्ग से आ रहे दुश्मनों का डटकर सामना करती है यह सभी सेना हमारे देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इन सेनाओं का मकसद केवल देश की सुरक्षा करना है. देश की सुरक्षा के लिए यह सेनाएं अपने प्राणों का बलिदान देने से भी नहीं चूकती उनका डटकर का सामना करती हैं.
हमारे भारत देश की सेना विख्यात है भारत की सेना से देश के दुश्मन वहवीत हो जाते हैं क्योंकि हमारी भारतीय सेना का प्रमुख उद्देश्य केवल देश की सुरक्षा करने का है हमारी भारतीय सेना देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने में भी बिल्कुल भी नहीं कतराती.
भारतीय सेना अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहकर देश की सरहद की रक्षा करते हैं भारतीय सेना के लिए उनका पूरा देश ही उनका परिवार होता है. कभी-कभी जब देश के अंदर भी कोई समस्या होती है तो वह देश के अंदर आकर भी हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं वह देश की सरहद पर ठंड, गर्मी, बरसात हर एक मौसम में डटकर खड़े रहते हैं उनके लिए देश की सुरक्षा सबसे बढ़कर होती है.
हमारे देश की भारतीय सेना अपने कार्यों में पूरी तरह से सक्षम है. देश की माताएं अपने पुत्रों को सेना में भर्ती कराती हैं और अपने पूरे देश को ही अपना पूरा परिवार समझने को कहती हैं मातृभूमि के प्रति प्रेम रखना सिखाती हैं वास्तव में हमारे देश की सेना एवं उनके परिवार पर हमें गर्व होना चाहिए.
भारतीय सेना अपने आप में एक अद्भुत सेना है भारतीय सेना के पास कई तरह के हथियार हैं जो उनकी लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं उनके पास तरह-तरह की बंदूके, हेलीकॉप्टर, पृथ्वी मिसाइल, प्रहार मिसाइल, अग्नि-5 ,अग्नि 6 जैसी मिसाइलें हैं जो किसी भी दुश्मन देश का डटकर मुकाबला करने के लिए काफी हैं. देश की सेना के पास परमाणु शक्ति है यदि कोई हमारे भारत देश पर परमाणु आक्रमण करता है तो भी उससे बचने के लिए हमारे पास कई तरह के उपकरण है.
भारतीय सेना अपने हर कार्य में सक्षम हैं उन्हें दूसरे देशों में भी युद्ध करने के लिए भेजा जाता है. भारतीय सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है भारतीय सेना के लिए अपने देश की मिट्टी से बढ़कर कुछ भी नहीं होता वह अपने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी करने से बिल्कुल भी नहीं डरता यदि हमारे भारत देश पर कोई आक्रमण होता है तो हमारे भारत देश की सेना उससे डटकर मुकाबला करती है.
यदि कोई देश हमारे देश को नुकसान पहुंचाता है तो हमारी भारतीय सेना उस देश को मुंहतोड़ जवाब देकर सामने वाले देश का मुंह बंद कर देती है वास्तव में हमारी भारतीय सेना हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. देश में जब भी कोई बड़ा फैसला होता है तो भारतीय सेना देश की सुरक्षा के लिए हर तरह से तैयार रहती है.
भारतीय सेना को दिए जाने वाले पुरस्कार
हमारे भारत देश में कई युद्ध हो चुके हैं युद्ध में भारतीय सेना अपना प्रदर्शन दिखाती है जो सैनिक अपनी वीरता का प्रदर्शन अच्छी तरह से दिखाते हैं उनको कई तरह के पुरस्कार देकर हमारी सरकार उन्हें सम्मानित करती है. इन वीरता पुरस्कार एवं मैडलो में शामिल है परमवीर चक्र, अशोक चक्र, वीर चक्र, महावीर चक्र जैसे कई तरह के पुरस्कार हैं जो भारतीय सेना को सम्मानित करने के लिए दिए जाते हैं.
वास्तव में भारतीय सेना हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है दोस्तों हमें बताएं कि भारतीय सेना पर हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Essay on anger management in hindi आपको कैसा लगा पसंद आए तो अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें लाइक भी जरूर करें
हमें ना पैसा चाहिए
ReplyDeleteना केंटीन चाहिए
बस जिस्म पे indian army ki wardi or hath m AK47 chahiye
Jai Hind 🇮🇳⚔️
बहुत ही बढ़िया निबंध।
NCC kya hai