Thursday 9 May 2024

विज्ञापन और हमारा जीवन पर निबंध Vigyapan aur hamara jivan nibandh

Vigyapan aur hamara jivan nibandh

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम विज्ञापन और हमारा जीवन पर निबंध पढ़ने वाले हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

प्रस्तावना 

विज्ञापन और हमारा जीवन आज के समय में एक दूसरे पर निर्भर हैं आज के समय में हम देखते हैं कि विज्ञापन सबसे ज्यादा किए जाते हैं और लोगों को लुहावने लालच देकर उन्हें आकर्षित किया जाता है और हमारा जीवन विज्ञापनों की वजह से काफी ज्यादा प्रभावित भी होता है।

विज्ञापन और हमारा जीवन

आज के आधुनिक युग में हमारे जीवन में विज्ञापन काफी ज्यादा प्रभाव डालता है और यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भी है। आज के समय में हम देखते हैं की टीवी चैनल, मोबाइल, रेडियो, अखबार आदि के जरिए चारों ओर प्रचार किया जा रहे हैं।

इन प्रचार यानी विज्ञापनों की वजह से लोगों का जीवन पर काफी प्रभाव देखने को मिलता है। आज के समय में हम देखें तो ज्यादातर लोग विज्ञापन के लुहावने प्रचार की वजह से उस कंपनी के विज्ञापन की ओर आकर्षित होकर उसकी सेवाएं या प्रोडक्ट लेना पसंद करते हैं, ज्यादातर लोग यह नहीं देखते कि इसका अच्छा प्रभाव होगा या बुरा क्योंकि हम विज्ञापनों में बताएं लोगों पर विश्वास करने लगते हैं। 

आज के समय में इस तरह से विज्ञापनों पर पूरी तरह से विश्वास करने से कभी-कभी हमें लाभ भी होता है तो कभी-कभी हमें नुकसान भी भुगतना पड सकता है।

हम देखें तो कई विज्ञापनों की वजह से हमें सच में फायदा होता है तो वहीं दूसरी ओर देखे तो हमें कुछ विज्ञापनों की वजह से केवल हमारे पैसे बर्बाद होते हैं, हमें कोई भी फायदा नहीं होता है इसलिए विज्ञापनों पर सोच समझकर ही विश्वास करना चाहिए।

विज्ञापन और हमारा जीवन आज के समय में एक दूसरे पर निर्भर है हमें इस आधुनिक युग में विज्ञापनों का महत्व तो समझना ही चाहिए क्योंकि विज्ञापनों के जरिए हमें नई-नई चीज नई-नई सेवाओं के बारे में जानकारी मिलती है लेकिन दूसरी ओर यह भी समझना चाहिए कि हम बिना सोचे समझे अगर ऐसी सेवाएं या वस्तुएं उपयोग करें जो वास्तव में हमारे लिए उपयोगी नहीं होगी तो विज्ञापनों का हमारे जीवन में केवल नुकसान ही होगा।

बड़ी-बड़ी कंपनियां पैसा कमाने के लिए रोज नए-नए विज्ञापन ला रही हैं, इससे लोग सच में काफी आकर्षित हो रहे हैं, बहुत सारे विज्ञापनों की वजह से आज के समय में एक अच्छे विज्ञापन को पहचान भी काफी मुश्किल होता है इसलिए विज्ञापनों से सजग एवं सावधान रहना चाहिए, जांच पड़ताल करके ही विज्ञापनों की सेवाएं उपयुक्त करना चाहिए।

उपसंहार 

वास्तव में विज्ञापन का यदि हम सही उपयोग करें तो विज्ञापन से हमें काफी लाभ हो सकता है और हम जीवन में कई नई सेवाओं का उपयोग करते हुए आगे बढ़ सकते हैं। बस हमें फालतू के लुहाभने विज्ञापनों से बचना चाहिए।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सके।

0 comments:

Post a Comment