Sunday, 16 July 2023

यदि तुम सैनिक होते तो निबंध Yadi tum sainik hote to nibandh hindi

यदि तुम सैनिक होते तो निबंध 

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं यदि तुम सैनिक होते तो पर हमारे द्वारा लिखित यह लेख आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को 

यदि तुम सैनिक होते तो बहुत ही अच्छा होता, तुम देश के सैनिक बनकर देश के लिए बहुत कुछ कर सकते हो। तुम सैनिक बनकर अपनी ईमानदारी से देश के प्रति ईमानदारी पूर्वक पूर्ण कर्तव्य निभाते और देश के लिए अपनी जान निछावर करने से भी नहीं चूकते। 

यदि तुम देश के सैनिक होते तो वास्तव में मुझे तुम पर बहुत ज्यादा गर्व होता, यदि तुम देश के सैनिक होते तो वास्तव में मैं हर किसी से तुम्हारी प्रशंसा करता क्योंकि वैसे भी तुम मेरे दोस्त हो और काफी प्रशंसा के योग्य हो। 

यदि तुम सैनिक होते तो वास्तव में मैं दूसरों से तुम्हारी प्रशंसा करते करते नहीं थकता क्योंकि देश का सैनिक मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है, यदि तुम देश के सैनिक होते तो मुझे पक्का विश्वास है कि तुम किसी भी दुश्मन को सबक सिखा सकते थे और अपने देश को आगे बढ़ाते चले जाते।

तुम देश के सैनिक बनकर मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए, अपने खुद के परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण होते और मैं भी तुम्हारी तरह बनने की जरूर सोचता। यदि तुम सैनिक होते तो मेरे लिए तुम्हारा परिवार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता क्योंकि एक सैनिक सभी देशवासियों के लिए, उनके परिवार के लिए अपनी कुर्बानी देने से भी नहीं चूकता इसलिए एक सैनिक के परिवार की सुरक्षा करना उसकी देखरेख करना मैं अपना कर्तव्य समझता हूं।

यदि तुम देश के सैनिक होते तो तुम कभी कबार ही मुझसे मिलने के लिए आते लेकिन जब भी आते हो ऐसा लगता कि तुम अब मेरे पास ही रहो लेकिन मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है इसलिए मैं चाहकर भी तुम्हें नहीं रोकता वास्तव में यदि तुम सैनिक होते तो तुम हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल यदि तुम सैनिक होते तो निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment