Sunday 4 June 2023

आदर्श परिवार पर निबंध Mera adarsh parivar par nibandh

आदर्श परिवार पर निबंध 

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं आदर्श परिवार पर निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को 

प्रस्तावना- आदर्श परिवार वह परिवार होता है जिसमें परिवार के सभी गुण होते हैं और जिस परिवार से दूसरे परिवार भी सीखते हैं वह आदर्श परिवार होता है। आज के समय में आदर्श परिवार बहुत ही जरूरी है।

आदर्श परिवार की महत्वता- आदर्श परिवार आज के समय में बहुत ही जरूरी है। आज के समय में हम देखते हैं कि संयुक्त परिवार की जगह एकल परिवार लेते जा रहे हैं। आधुनिक समय में संयुक्त परिवार का विघटन होता जा रहा है यह बिल्कुल भी सही नहीं है।

यदि परिवार संगठित होकर रहेगा तो परिवार के सदस्य हर परिस्थिति से लड़ सकेंगे वही यदि परिवार एक साथ नहीं रहते, परिवार की विचारधारा ठीक नहीं होती तो वह परिवार विकसित नही हो पाता है और परिवार के सदस्यों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आदर्श परिवार होगा तो बच्चे अपने परिवार के सदस्यों से, बड़े बुजुर्गों से अच्छे संस्कार सीखेगें। कहते हैं जो बच्चे देखते हैं वही करते हैं यदि आदर्श परिवार होगा तो बच्चे देखते हुए अच्छे मार्ग पर चलकर देश का, परिवार का, समाज का नाम रोशन करेंगे, जिंदगी में काफी आगे बढ़ेंगे।

आदर्श परिवार होगा तो परिवार में झगड़े नहीं होंगे और दूसरे परिवार भी उस आदर्श परिवार से प्रेरणा लेकर अपने परिवार को सही तरह से संगठित कर सकेंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे।

आज के समय में आदर्श परिवार- आज के समय में हम देखते हैं कि आदर्श परिवार बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। आज के समय में आधुनिकता के इस युग में लोग अपने आदर्श, अपने चरित्र, अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं और टीवी चैनलो, फिल्म आदि से प्रभावित होकर अपने संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं 

जिस वजह से आज के समय में आदर्श परिवार दिखना या मिलना काफी मुश्किल होता है लेकिन वास्तव में आज के समय में जो भी परिवार आदर्श होता है उसकी हर कोई प्रशंसा करता है, हर कोई उस परिवार की तरह बनने की कोशिश करता है, उस परिवार के उदाहरण दिए जाते हैं। 

आज के समय में आदर्श परिवार भले ही बहुत ही कम देखने को मिलते हैं लेकिन लोग आदर्श परिवार के महत्व को समझ रहे हैं, आदर्श परिवार के अनुसार अपने परिवार को बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि लोग समझ रहे हैं कि आज के समय में एक आदर्श परिवार बहुत ही जरूरी है।

उपसंहार- वास्तव में आज के समय में आदर्श परिवार की काफी महत्त्वता है। हम सभी को, अपने परिवार को आदर्श परिवार बनाने की कोशिश करना चाहिए।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख आदर्श परिवार पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment