Tuesday 23 May 2023

जहाँ चाह वहाँ राह का अर्थ व् निबंध Jaha chaha waha raha par nibandh

Jaha chaha waha raha par nibandh

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं जहां चाह वहां राह पर हमारे द्वारा लिखित यह लेख तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस लेख को 

जहां चाह वहां राह का अर्थ- जहां चाहा वहां राह का अर्थ है कि किसी भी व्यक्ति की जहां चाह होती है यानी जीवन में वह जो चाहता है सच्चे दिल से तो उस कार्य में कामयाब होने के लिए उसे राह यानी रास्ता मिल ही जाता है और आखिर में उसे सफलता मिलती है।

जहां चाह वहां राह से सफलता की ओर- आज के समय में हम देखते हैं कि कई लोग अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं, सफलता की बुलंदियों को छूना चाहते हैं लेकिन वास्तव में जो व्यक्ति जीवन में वाकई में दिल से सफलता पाना चाहता है तो हो सकता है उसे कुछ समय तक ऐसा लगे की उसे सफल होने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है लेकिन आगे चलकर उसे सफलता मिल ही जाती है और वह व्यक्ति सफल होकर दूसरों की सफलता के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है।

वास्तव में इंसान के पास एक ऐसी शक्ति होती है कि जो वह चाहता है वह वो कर सकता है वस उसकी चाहत दिलों जान से होनी चाहिए। यदि इंसान किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानता और अपने कार्यों में लगा रहता है तो उसे सही रास्ता मिल ही जाता है और वह एक ना एक दिन सफलता की बुलंदियों को छू लेता है।

ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपनी चाहत के जरिए बहुत से ऐसे कार्यों में सफलता अर्जित की है जिनमें सफल होना वास्तव में काफी मुश्किल होता है। ऐसे ही महान लोगों में हैं धीरूभाई अंबानी, जो कि ₹500 की पेट्रोल पंप पर नौकरी किया करते थे लेकिन उनमें एक बड़ा आदमी बनने की चाहत थी, उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया, कभी भी हार नहीं मानी और आखिर में उन्होंने दुनिया में अपना नाम रोशन किया।

कई ऐसे लोगों में बल्ब का आविष्कार करने वाले थॉमस एडिसन का भी नाम है जिन्होंने कड़ी मेहनत करके कई हजारों बार सफलता पाकर भी हार नहीं मानी और आखिर उन्हें रास्ता मिल ही गया और उन्होंने दुनिया को रोशन करने के लिए बल्ब का आविष्कार कर ही दिया।

वास्तव में इंसान की जहां पर चाहत होती है वहां पर हो सकता है मुश्किलें काफी हो लेकिन एक न एक दिन रास्ता उसको मिल ही जाता है और वह इंसान सफलता की बुलंदियों को छू लेता है। 

उपसंहार- वास्तव में जहां चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है हमें कभी भी जीवन में मिल रही थोड़ी बहुत असफलताओं के चलते अपनी राह से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए और लगातार संघर्ष करना चाहिए। ईश्वर ने इंसान को वह शक्ति दी है कि वह बड़े से बड़े कार्यों को करके बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित करके दुनिया में नाम रोशन कर सकता है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें।

0 comments:

Post a Comment