Saturday 9 July 2022

मीठी बोली का महत्व पर निबंध mithi boli ka mahatva essay in hindi

मीठी बोली का महत्व पर निबंध 

प्रस्तावना- मीठी बोली यदि कोई बोलता है तो वास्तव में वह इंसान दूसरे के तारीफ के योग्य बनता है और कई क्षेत्रों में आगे बढ़ता है। हमारे जीवन में मीठी वाणी का काफी ज्यादा महत्व है। अगर कोई व्यक्ति मीठी बोली बोलता है तो उसके बहुत सारे फ्रेंड होते हैं जो उसके सुख दुख में उनका सहयोग करते हैं।

मीठी बोली का महत्व- जीवन में मीठी बोली का महत्व काफी ज्यादा है। मीठी बोली बोलने वाले व्यक्ति से ज्यादातर लोग रिलेशन रखना चाहते हैं और हर विकट परिस्थितियों में ऐसे व्यक्ति की हर कोई मदद भी करता है। मीठीवाणी बोलने वाले व्यक्ति के कई सारे दोस्त होते हैं जब भी वह कहीं पर जाता है तो लोग उसको सम्मान भी देते हैं। 

मीठी वाणी बोलने का वास्तव में काफी ज्यादा महत्व है। हमें मीठी वाणी का महत्व समझना चाहिए और मीठी वाणी का सदुपयोग करना चाहिए। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो मीठी वाणी का उपयोग करके कई लोगों को धोखा दे देते हैं लेकिन हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। 

हमें हमेशा मीठी वाणी का सदुपयोग करना चाहिए और हमेशा अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मीठी वाणी बोलना चाहिए। मीठी वाणी बोलने वाला व्यक्ति हर क्षेत्र में यानी नौकरी या बिजनेस में सफलता जरुर प्राप्त करता है क्योंकि उसका सहयोग करने वाले लोग बहुत सारे होते हैं जो हर एक परिस्थिति में उसका सहयोग करते हैं और वह व्यक्ति जीवन में धीरे-धीरे आगे बढ़ता चला जाता है।

कहते हैं कि जो काम हम किसी भी तरह से ना कर सकें वह हम मीठी वाणी बोलकर कर सकते हैं या करवा सकते हैं इसलिए मीठी वाणी का महत्व समझें और मीठी वाणी बोले।

उपसंहार-दोस्तों वास्तव में मीठी वाणी का काफी ज्यादा महत्व है। हम सभी को मीठी वाणी के महत्व को समझने की जरूरत है और मीठी वाणी बोलने की जरूरत है तभी हम हमारे समाज में, हमारे देश में शांति कायम कर सकते हैं और देश को आगे बढ़ने में भी मदद कर सकते हैं और हमेशा सुखी रह सकते हैं। 

दोस्तों हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment