Monday 6 June 2022

समय नियोजन की आवश्यकता क्यों पर निबंध? samay niyojan ki avashyakta essay in hindi

समय नियोजन की आवश्यकता क्यों पर निबंध?

प्रस्तावना- जीवन में समय नियोजन बहुत ही जरूरी है जिसने भी अपने समय का नियोजन किया है वह जीवन में सफलता की बुलंदियों को पा लेता है। इसके विपरीत यदि किसी ने समय की वैल्यू नहीं समझी और समय का सदुपयोग नहीं किया तो वह जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाता वास्तव में समय नियोजन की आवश्यकता हर किसी को होती है।

समय नियोजन की आवश्यकता क्यों- समय नियोजन की आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए काफी कठिन परिश्रम करते हैं लेकिन यदि वह समय नियोजन के महत्व को नहीं समझते तो उनकी मेहनत रंग नहीं लाती यानी वह सफल नहीं हो पाते। 

हम यदि देखें तो जितने भी सफल लोग हुए हैं उन्होंने समय नियोजन किया है, उनकी 1 दिन, एक महीना और 1 साल की प्लानिंग होती है कि उनको कब क्या करना है। इस तरह से समय नियोजन करके जिंदगी में काफी आगे बढ़ते चले जाते हैं इसलिए जीवन में समय नियोजन की काफी ज्यादा आवश्यकता है। 

समय नियोजन के बगैर आप अपना केवल समय बर्बाद करते हैं। अगर आपको कम समय में अच्छे परिणाम चाहिए तो आपको समय नियोजन करने की आवश्यकता है। समय नियोजन करके आप सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं।

अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो भी आप समय नियोजन करें सुबह जागने, नहाने, भोजन एवं पढ़ाई इत्यादि करने का एक टाइम टेबल बनाएं। अगर आप एक जॉब करने वाले या बिजनेस करने वाले व्यक्ति हैं तब भी आप समय नियोजन करें क्योंकि हर एक क्षेत्र में समय नियोजन की आवश्यकता होती है।

उपसंहार- आज के समय में यदि हमें जल्द से जल्द सफलता की बुलंदियों को छूना है और जीवन में कुछ करके दिखाना है तो हमें समय नियोजन करने की आवश्यकता है। समय नियोजन के जरिए ही हम अपने आपमें बदलाव ला सकते हैं। समय नियोजन के बगैर आप केवल अपना समय बर्बाद करते हैं। 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेख समय नियोजन की आवश्यकता क्यों पर निबंध?  आप अपने दोस्तों में शेयर करें धन्यवाद।

1 comment:

  1. Lastly, the monetary prospect undeniably plays an enormous function in people’s intentions and the prospect of being profitable make casino video games very attractive. Others play for enjoyable, and which means they wager using the money they're prepared to lose. But thecasinosource.com the common denominator among the many totally different teams is the enjoyable and pleasure supplied by the game. These video games out there in} all styles and sizes and are usually low-cost. Apart from deciding what to wager in each spin and how many of} auto-spins to set, completely no enter or talent is required.

    ReplyDelete