Monday 15 March 2021

छोटे परिवार के दुख पर निबंध laghu parivar essay in hindi

Laghu parivar essay in hindi

लघु परिवार पर निबंध छोटे परिवार के दुख पर निबंध
लघु परिवार छोटा परिवार होता है जिसमें पति पत्नी और बच्चे होते हैं । छोटे परिवार में चाचा चाची , दादा-दादी आदि नहीं होते हैं । 


आजकल लघु परिवार में ज्यादातर देखने को मिलते हैं क्योंकि आजकल महंगाई बेरोजगारी चारों तरफ देखने को मिल रही है जिस वजह से बहुत सारे लोग रोजगार के लिए परिवार से दूर होकर अलग रहते हैं । इसके अलावा आजकल रुपए सबसे बड़ी जरूरत है । 

रुपयो के लिए परिवार में झगड़े होते यह देखे जाते हैं जिस वजह से बड़े परिवार छोटे परिवारों में विभाजित हो जाते हैं । यह आजकल चारों ओर देखने को मिलता है । छोटे परिवार में कहीं दुख देखने को मिलते हैं जिससे परिवार के लोगों को कठिनाई से गुजरना पड़ता है । 

अक्सर बड़े परिवार में जब भी कोई मुसीबत आती है तो दादा दादी बड़े बुजुर्ग बड़े भाई बहन सभी एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं , वह हमारे दुख को अपना दुख समझते हैं लेकिन छोटे परिवारों में अकेले रहकर परिवार के लोग बोर भी हो जाते है । उनका छोटा सा दुख धीरे धीरे बढ़ता जाता है । 

परिवार में कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं । लघु परिवार में बुजुर्ग लोग ना होने की वजह से लोगों की सही देखभाल या पालन-पोषण नहीं हो पाता जिस वजह से परिवार में कई समस्याएं हो जाती हैं । लघु परिवार में यदि पति-पत्नी दोनों बाहर जॉब करते हैं तो बच्चों की देखरेख नहीं हो पाती है । 

कई बार बच्चे गलत संगत में पड़कर अपने जीवन को भी बर्बाद कर लेते हैं । इस वजह से उनके माता-पिता को भी काफी दुख झेलना पड़ता है क्योंकि बच्चों की संगति बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं । बच्चे यदि अच्छी संगति करें तो वह अच्छे बन जाते हैं और यदि वह बुरी संगति करें तो वह बुरे बन जाते हैं । 

बच्चों को भी अपने माता पिता के बिना कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यदि बड़ा परिवार होता है तो घर के बुजुर्ग बच्चों की देखभाल करते हैं लेकिन लघु परिवार में बच्चों की देखभाल की समस्या भी देखने को मिलती है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करे ।


0 comments:

Post a Comment